How Can Scott Boland and Sam Konstas Play in IPL 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कई नए और उभरते हुए खिलाड़ियों ने रंग जमाया है। भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को सैम कोंस्टस और ब्यू वेबस्टर के रूप में 2 स्टार खिलाड़ी मिले हैं। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड भी खूब चमके, जिन्होंने सिडनी टेस्ट में कुल 10 विकेट चटकाए और पूरी सीरीज में उन्होंने 21 विकेट लिए। चूंकि IPL 2025 पास आ रहा है, इसलिए फैंस के मन में जरूर सवाल उमड़ रहा होगा कि क्या वो आईपीएल के अगले सीजन में खेलते दिखेंगे।
How Can Scott Boland and Sam Konstas Play in IPL 2025
स्कॉट बोलैंड का नाम आईपीएल के मेगा मेगा ऑक्शन में शामिल था, लेकिन नीलामी के दोनों राउंड्स में उनपर किसी फ्रैंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। बोलैंड को चाहे इस बार किसी टीम ने ना खरीदा हो, लेकिन वो 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं। उस सीजन उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में 2 मैच खेले थे। दूसरी ओर सैम कोंस्टस का नाम नीलामी में शामिल नहीं था।
अब सवाल है कि स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टस को किसी टीम ने खरीदा ही नहीं तो वे दोनों किस तरह IPL 2025 में खेल सकते हैं। चाहे अभी कोंस्टस और बोलैंड अभी किसी टीम का हिस्सा ना हों, लेकिन सीजन में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जा सकता है। बोलैंड की हालिया फॉर्म उन्हें आईपीएल में एक घातक गेंदबाज सिद्ध कर सकती है।
वहीं कोंस्टस ने अपनी डेब्यू पारी में 60 रन की धुआंधार पारी खेल एक बेहतरीन टी20 बल्लेबाज होने के संकेत दिए थे। स्कॉट बोलैंड ने अब तक 2 IPL मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7.71 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए और 2 विकेट भी लिए थे।
Read More Here:
RCB का कौन होगा अगला कप्तान? Virat Kohli को IPL 2025 में नहीं मिलेगी कमान!
रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर Gautam Gambhir का बड़ा बयान, बताया अगली सीरीज में खेलेंगे या नहीं!