How To Buy Cheap Online And Offline DC Vs GT 60th Match Tickets: आईपीएल 2025 के 60वें लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें (DC vs GT) आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह मुकाबला रविवार (18 मई) को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप भी इस मुकाबले को स्टैंड्स से देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको सबसे सस्ते टिकट खरीदने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
कहां से खरीदें दिल्ली बनाम गुजरात मैच के लिए टिकट? (DC vs GT)
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए आप ऑनलाइन टिकट District App, Paytm Insider, गुजरात टाइटंस की आधिकारिक वेबसाइट और आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे खरीदें टिकट? (DC vs GT)
टिकट खरीदने के लिए आपको ऊपर बताई गईं किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
वहां 'दिल्ली बनाम गुजरात टाइटंस 60वां लीग मैच' मैच सिलेक्ट करना है।
फिर आपको अपने बजट के हिसाब से सीट और स्टैंड चुनना है।
इसके बाद आपको आपको पेमेंट करना है।
फिर आपको टिकट की बुकिंग मेल या मैसेज के जरिए आ जाएगी।
ऑफलाइन कैसे खरीदें टिकट? (DC Vs GT)
ऑनलाइन के साथ-साथ आप आईपीएल 2025 के सभी मैचों के लिए ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं। यहां स्टेप बाई स्टेप जानिए कैसे आप ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
नजदीकी आधिकारिक टिकट काउंटर पर जाएं।
टिकट की उपलब्धता पता करें।
अपना कोई आईडी प्रूफ दें (जैसे- आधार, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
अपनी सीट चुनें।
कैश, डिजिटल या कार्ड के जरिए से पेमेंट करें।
अपनी टिकट हासिल करें।
टिकट की कीमतें?
ईस्ट स्टैंड 2nd फ्लोर- 1000 रुपये
वेस्ट स्टैंड 3rd फ्लोर- 125- रुपये
ईस्ट स्टैंड 1nd फ्लोर- 1500 रुपये
नॉर्थ ईस्ट स्टैंड 2nd फ्लोर- 2000 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 3rd फ्लोर- 2000 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड ग्राउंड फ्लोर- 2250 रुपये
वेस्ट स्टैंड ग्राउंड फ्लोर- 2500 रुपये
नॉर्थ ईस्ट स्टैंड ग्राउंड फ्लोर प्रीमियम- 4000 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड ग्राउंड फ्लोर प्रीमियम- 4000 रुपये
हिल बी साउथ- 5000 हजार रुपये
वेस्ट साइड कॉरपोरेट बॉक्स- 15000 रुपये
प्रीमियम गैलरी बे एरिया- 18000 रुपये।
🚨UPDATE: Everyone who had bought a ticket for the 11th May DC v GT fixture, don't worry - your ticket will remain valid for the rescheduled game on 18th May. 💙❤️ pic.twitter.com/2V7PgNkKro
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 17, 2025
Let’s fill Qila Kotla with our roars AGAIN 🤩💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 16, 2025
Book your tickets for DC v GT on @lifeindistrict NOW!
🔗 - https://t.co/WfFRhPHdd4 pic.twitter.com/fwMYZvlXKe
Read more:
RR vs PBKS: पंजाब और राजस्थान मैच के लिए कैसे खरीदें सबसे सस्ते ऑनलाइन टिकट, यहां देखें पूरी जानकारी