IPL 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करेगी RCB! जानें क्या बन रहा है संयोग

IPL 2025 का क्वालिफायर 1 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने PBKS को 8 विकेट से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 30 May 2025, 04:59 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 05:02 PM

IPL 2025 का क्वालिफायर 1 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने PBKS को 8 विकेट से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

अब मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद पंजाब को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा। ऐसे में आइए इतिहास उठाकर देखते हैं, यह ट्रॉफी किसके हाथों में जा सकती है।

RCB: क्वालिफायर 1 जीतने वाली टीम ही बनी चैंपियन

अब तक बेंगलुरु फाइनल में चार बार अपनी जगह बना चुकी है, लेकिन फिर भी ट्रॉफी एक भी बार नहीं जीत पाई। आईपीएल का इतिहास रहा है कि जो भी टीम क्वालिफायर 1 जीत कर फाइनल में जगह बनाती है, तो उसके पास ट्रॉफी जीतने की ज्यादा संभावना रही है। आईपीएल में प्लेऑफ फॉर्मेट 2011 में लागू होने के बाद से 11 बार क्वालिफायर 1 जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है।

2018 से 2024 के बीच का इतिहास

2018 से 2024 के बीच जितने भी आईपीएल विजेता रहे हैं उन सभी ने क्वालिफायर 1 जीतकर ही फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और खिताब अपने नाम किया था। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (2018, 2021, 2023), मुंबई इंडियंस (2019, 2020), गुजरात टाइटंस (2022) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) शामिल है। इससे यह साफ होता है कि इस बार बेंगलुरु ट्रॉफी उठा सकती है।

RCB
RCB

गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला

बेंगलुरु और पंजाब के बीच क्वालिफायर 1 का मुकाबला होने के बाद आज 30 मई को उसी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। आज जो भी टीम मुकाबला जीतती है, वह सीधे पंजाब से क्वालिफायर 2 में भिड़ेगी।

इसके बाद क्वालिफायर 2 का जो विजेता होगा, वह 3 जून को फाइनल में बेंगलुरु से मुकाबला करेगा। इस साल RCB के प्रदर्शन के साथ-साथ इतिहास भी उनके साथ है। ऐसे में देखना होगा क्या बेंगलुरु 3 जून को यह इतिहास कायम रखेगी या इसे बदल देगी।

Read More: RCB को IPL 2025 के फाइनल में पहुंचाने के बाद भी खुश नहीं हैं Suyash Sharma, PBKS को हराने के बाद बताई वजह

Follow Us Google News