/sportsyaari/media/media_files/aVyHyZfdAR3l2oHb7tw1.jpg)
RCB vs CSK Head to Head, image ipl/bcci
IPL में सोमवार का दिन बहुत खास होने वाला है। इस दिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से होगा। यानि एक तरफ होंगे विराट कोहली और दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी... ये दोनों वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और खास दोस्त भी, लेकिन जब मैदान पर इनका आमना-सामना एक दूसरे के खिलाफ होगा तो वाकई में ब्रॉडकास्टिंग के कई रिकॉर्ड्स टूट जाएंगे।
इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों ही टीमों ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 2 में हार मिली। आरसीबी ने अपना पिछला मैच जीता है, जबकि चेन्नई आखिरी मैच में मिली हार के साथ मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ RCB के ड्रेसिंग रूम का वीडियो, ऐसे मना जश्न
हेड टू हेड
बैंगलोर और चेन्नई के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 2011 का आईपीएल फाइनल भी शामिल है, जहां धोनी के सुपर किंग्स ने आरसीबी की एक न चलने दी थी। इस बार भी मुकाबला भले ही आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर क्यों ना खेल रही हो, लेकिन पलड़ा तो सीएसके का ही भारी है।
- कुल मैच: 30
- चेन्नई जीता: 19
- आरसीबी जीता: 10
- नो-रिजल्ट: 1
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके का आमना-सामना कुल 9 बार हुआ, जहां दोनों ही टीमें 4-4 मैच जीतने में सफल रही। 1 मैच बिना किसी नतीजे से समाप्त हुआ। 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, जहां एक में आरसीबी ने जीत का स्वाद चखा तो दूसरे में चेन्नई ने बाजी मारी।
पिछले 13 मैचों का हाल
आरसीबी और चेन्नई के बीच खेले गए पिछले 13 मैचों की बात करें तो इस दौरान भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरह से धोनी एंड कंपनी के सामने बेबस नजर आई। दरअसल, दोनों टीमों के बीच पिछले जो 13 आईपीएल मैच खेले गए, उनमें बैंगलोर ने केवल 3 में जीत हासिल की। 10 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किए। पिछले 6 मुकाबलों में भी आरसीबी ने केवल 2 जीते और 4 में हार का सामना करना पड़ा।
आंकड़े पूरी तरह से आरसीबी के खिलाफ जा रहे हैं। अगर टीम इतिहास बदलना चाहती है, तो हर हाल में चेन्नई सुपर किंग्स को खेल के हर डिपार्टमेंट में कड़ी टक्कर देनी होगी। चेन्नई 4 बार की आईपीएल चैंपियन है, ऐसे बैंगलोर के लिए उनसे निपटना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni के बाद कौन होगा CSK का अगला कप्तान? खुद माही के करीबी ने कही ये बात