Rahul Dravid furious over Rajasthan Royals' defeat: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए एक और सीजन निराशाजनक रूप से खत्म होता दिख रहा है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर खराब रहा और उन्हें रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रॉयल्स की इस सीजन 13 मैचों में ये 10वीं हार रही।

Rajasthan Royals की हार पर भड़के राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को मिल रहा लगातार हार पर हार को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ के धैर्य ने जवाब दे दिया है और वो पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार से भड़क गए हैं। इस सीजन रॉयल्स की लक्ष्य का पीछा करते हुए ये 9 मैचों में 8वीं हार है। जिससे बल्लेबाजों को दोष दिया जा रहा है। लेकिन राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए गेंदबाजी में भी सुधार की बात कही है।

गेंदबाजों ने इस पिच पर 15 से 20 रन ज्यादा खर्च किए- राहुल द्रविड़

आईपीएल 2025 में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने आप पर काबू नहीं रख सके और हार को लेकर काफी नाराज दिखे। इसके लिए बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों को भी हार का जिम्मेदार करार दिया है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि, हम मैच के करीब जा रहे हैं लेकिन कम को फिनिश नहीं कर पा रहे हैं। ये एक ऐसा सीजन है, जहां हमेशा एहसास होता रहा की हमने हर एक मौके पर गेंदबाजी करते हुए 15 से 20 रन अधिक दिए हैं। इसके बाद आप मैच जीतने की एक अच्छी कंडीशन में आते हैं और उसके बाद काम पूरा नहीं कर पाते हैं। लोवर मिडिल ऑर्डर में जब हमें बड़े शॉट्स की जरूरत पड़ी तो सही टाइम पर आए नहीं।

‘सिर्फ बल्लेबाजों को नहीं दे सकते हैं दोष’

उन्होंने आगे कहा कि, केवल बल्लेबाज को दोष देने का कोई मतलब नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि गेंद के साथ भी बढ़िया काम किया है। ये 220 रन का विकेट नहीं था और हमें लगभग 195 या 200 रन के आसपास रोकना था। हमने 20 रन अतिरिक्त दिए और अगर हम नंबर्स को देखें तो हम शायद गेंदबाजी में भी उतने अच्छे नहीं रहे। हम हर एक मैच में 200-220 रन का चेज कर रहे हैं।

Also Read- PBKS vs RR: शानदार शुरुआत के बावजूद राजस्थान को पंजाब के खिलाफ क्यों मिली हार, 3 पॉइंट्स में आसानी से समझें