जब भी देश की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी कभी भी अपने कदम पीछे नहीं लेते हैं, फिर चाहे मुकाबला दुनिया के किसी भी मजबूत देश से क्यों ना हो, पर इस वक्त देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) पर हसीन जहां ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक ऐसा बयान दिया है जो इस वक्त काफी चर्चा में आ गया है।
उन्होंने भारत के एक खिलाड़ी को देशद्रोही तक बता दिया है, जिन्होंने कहा कि वह देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। ये कोई पहली बार नहीं है इस खिलाड़ी को लेकर हसीन जहां हमेशा से इस तरह की तीखी बयान बाजी करती नजर आती है।
Team India के इस खिलाड़ी पर हसीन जहां ने लगाए गंभीर आरोप

हम जहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है जिनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां अक्सर उन पर कई तरह के आरोप लगाते नजर आती है। आईपीएल के दौरान हुई दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई जिसके बाद दोनों ने शादी की लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के संबंध बिगड़ने लगे।
2022 में आधिकारिक रूप से दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद शमी हसीन जहां को गुजारा भत्ता भी देते हैं। इसके बावजूद भी हसीन जहां सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के बारे में इस तरह की अनाप-सनाप बातें बोलने से बिल्कुल भी नहीं कतराती है और इस बार तो उन्होंने शमी को देशद्रोही बता दिया है जिसके बाद उनकी खुद आलोचना हो रही है।
अपने ही बयानों में घिरी हसीन जहां
हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ एक बार फिर से तीखे शब्द का इस्तेमाल किया है और कहा है कि वह देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। ऐसे में कौन उसे मारने की धमकी देगा। आपको बता दे कि हसीन जहां के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। इसके बावजूद भी वह अपने इस घटिया हरकत से बाज नहीं आती है।
आपको बता दे कि इससे पहले उन्होंने अपने पति को गद्दार भी बताया है और मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा चुके हैं। मौजूदा समय में मोहम्मद शमी (Team India) आईपीएल 2025 में व्यस्त है। इस बीच ईमेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है जिनके छोटे भाई हसीब खान ने अमरोहा पुलिस को यह सारी बातें बताई। दरअसलु ईमेल में लिखा था कि तुमने ₹100000 नहीं दिए हैं और इसी वजह से मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है।