Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोर्ट की तरफ से अलग रह रही वाइफ हसीन जहां को 4 लाख रुपये प्रति महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। अब इस फैसले पर हसीन जहां का दर्द छलका और उन्होंने भारतीय गेंदबाज पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
'मेरे साथ गलत...', मोहम्मद शमी से 4 लाख महीने की मंजूरी पर छलका हसीन जहां का दर्द, गेंदबाज पर लगाए आरोप

Hasin Jahan On Mohammed Shami And Court Order: भारतीय तेज गेंद मोहम्मद शमी को वाइफ हसीन जहां के मामले में उच्च न्यायालय से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अब शमी को हसीन जहां और अपनी बेटी को गुजारा भत्ता के रूप में 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है। इससे पहले निचली अदालत ने शमी को 1.30 लाख रुपये देने का आदेश दिया था। इसके बाद हसीन जहां ने भारतीय गेंदबाज पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं।
हसीन जहां की तरफ से निचली कोर्ट के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी और उन्हें 7 साल बाद जीत मिली। 7 साल बाद मिली जीत से हसीन जहां काफी खुश नजर आईं। बताते चलें कि हसीन जहां की तरफ से गुजारा भत्ता के लिए 10 लाख रुपये महीने की मांग की थी, जिसमें 7 लाख उनके लिए और 3 लाख उनकी बेटी के लिए। हालांकि कोर्ट ने भत्ता 4 लाख रुपये तय किया है।
हसीन जहां का छलका दर्द
हसीन जहां ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बात करते हुए कहा, "मैंने कोर्ट से अपने लिए 7 लाख और बेटी के लिए 3 लाख रुपये की मांग की थी। पहले मेरी इस मांग को खारिज किया गया और फिर 5 साल के बाद हमें 50 हजार देने की बात तय हुई।"

शमी पर लगाए गंभीर आरोप
हसीन जहां ने बताया कि शमी की तरफ से कभी भी मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज ने करप्ट अधिकारियों को भी पैसे दिए।

हसीन जहां ने कहा, "लंबी लड़ाई के बाद मुझे न्याय मिला है। शमी अहमद की तरफ से कभी भी मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाया गया। उसने हमेशा मुझे मुसीबत में डालने का काम किया है। करप्ट अधिकारियों को पैसा दिया। मेरे साथ गलत करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कभी मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाया। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया वो मेरा अधिकार है। कोर्ट ने शमी के स्टेटस को देखते हुए जो फैसला सुनाया वो कानून और शरीयत में भी सही है।"
Read more: