Hasin Jahan: हाईकोर्ट ने हाल ही में हसीन जहां के हक में फैसला सुनाते हुए मोहम्मद शमी को ये आदेश दिया है कि वे हर महीने गुजारा भत्ता के तौर पर अपनी वाइफ और बेटी को 4 लाख रूपए दें। जिसके बाद से अब हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद सनसनीखेज पोस्ट शेयर किया है।
'जो पैसे वैश्याओं पर लुटाए...', 4 लाख गुजारा भत्ता मिलने के बाद हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर निकाली भड़ास, कर डाली बेइज्जती

Table of Contents
Hasin Jahan Instagram Latest Post: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया। जिसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी को टैग करते हुए एक लंबा पोस्ट लिख डाला। हसीन जहां के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल सा मच चुका है।
हसीन जहां ने इस नोट में मोहम्मद शमी पर बेहद ही संगनी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आपने वैश्याओं पर पैसे न उड़ाए होते और मुझे और हमारी बेटी को एक इज्जतदार जिंदगी देते तो कितना अच्छा होता। देखते ही देखते हसीन जहां का ये पोस्ट इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
मोहम्मद शमी को देने होंगे 4 लाख
पिछले 7 साल से मोहम्मद शमी अपनी वाइफ हसीन जहां से अलग रहते हुए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मुकद्दमे पर सुनवाई करते हुए मोहम्मद शमी को ये आदेश दिया कि वे हसीन जहां और अपनी बेटी को गुजारा भत्ता के लिए महीना 7 लाख रूपए दें। कोर्ट के मुताबिक, शमी को हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये तो वहीं बेटी को 2.5 लाख रुपये देने होंगे। वैसे तो हसीन जहां इस गुजारा भत्ता की रकम से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें हर महीने 10 लाख रूपए मिलने चाहिए।
View this post on Instagram
हसीन जहां ने पोस्ट में क्या लिखा?
फिलहाल हसीन जहां ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर रील डालते हुए मोहम्मद शमी के नाम एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख डाला है। जिसमें उन्होंने शमी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि, "आपने जो पैसे हरामखोरों पर लुटाए, वैश्याओं पर लुटाए, वो पैसे अगर अपनी बेटी की एजुकेशन, लाइफ और फ्यूचर के लिए खर्च किए होते और मुझे अच्छी जिंदगी देते तो कितना अच्छा होता।गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की जिंदगी जी रहे होते।"
View this post on Instagram
शादी से पहले क्या करती थी हसीन जहां?
हसीन जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हैं और शादी से पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर होने के साथ ही साथ मॉडलिंग भी किया करती थीं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। हसीन जहां का कहना है कि शादी के बाद से उन्होंने शमी और परिवार के लिए अपना करियर छोड़ दिया। शमी और हसीन जहां के बीच अभी तलाक हुआ नहीं है। दोनों का ये केस लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है।

शमी और उनके भाई के खिलाफ लगाए आरोप
आपको बता दें कि साल 2014 में शमी और हसीन जहां ने शादी की। एक साल ब8ाद 2015 में शमी एक बेटी के पिता बने। इसके बाद से इन दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी और 2018 तक हालात इतने बिगड़ गए कि हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के ऊपर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।