'हमें मारने के लिए कितने क्रिमिनल खरीदे आपने...' तो क्या हसीन जहां को मारना चाहते थे शमी? हसीन जहां ने लगाए संगीन आरोप

Hasin Jahan Instagram Post: मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर इस वक्त अपने एक पोस्ट के जरिए एक बहुत बड़ी चर्चा शुरू कर दी है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 05 Jul 2025, 01:35 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 01:37 PM

Hasin Jahan Instagram Post: टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के पक्ष में जब से कोलकाता हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है, तब से सोशल मीडिया पर हर दिन वो कुछ ना कुछ इस बारे में चर्चा कर रही हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके जरिए उन्होंने सीधा मोहम्मद शमी को टारगेट किया है।

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपने लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए एक बार फिर शमी को भला-बुरा कहा। आपको बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को ये कहा कि उन्हें हर महीने हसीन जहां को डेढ़ लाख और बेटी के खर्च के लिए ढाई लाख रुपए देने होंगे।

हसीन जहां ने शमी को किया टारगेट?

मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हसीन जहां ने लिखा कि, "हमें मारने के लिए आपने कितने क्रिमिनल खरीदा, बदनाम करने के लिए और परेशान करने की काफी कोशिश की, लेकिन आपको कुछ भी हासिल नहीं हुआ। आप पूरी दुनिया की क्रिमिनल्स का साथ ले लो फिर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, क्योंकि मेरे साथ अल्लाह है। देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सबर दिया है कि मैं अभी भी इस हक की लड़ाई में खड़ी हूं"।


हसीन जहां की सोशल मीडिया पर नई पोस्ट आपको कंफ्यूज कर देगी। पहले तो वो शमी पर प्यार लुटाती नजर आ रही है, फिर उसके बाद उन्हें जी भर के कोस रही है।

प्रोफेशनल मॉडल रह चुकी है हसीन जहां

हसीन जहां एक प्रोफेशनल मॉडल रही है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में चीयर लीडर भी बनी है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।

Mohammed Shami-Hasin Jahan
Mohammed Shami-Hasin Jahan

2014 में शादी के बाद 2018 से ही मोहम्मद शमी और हसीन जहां के रिश्तों में खटास आ गई। हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, शमी हमेशा इन सभी आरोपों को खारिज करते रहे। शमी से विवाद के चलते हसीन जहां 7 साल से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही है।

Read Also: IND vs ENG Test: कैच टपकाए, 4 बॉलर विकेट को तरसे, एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने कहां कर दिया ब्लंडर?

Follow Us Google News