India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अंग्रेज टीम 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) घमंड में चूर दिखे।
लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद घमंड में चूर दिखे हैरी ब्रूक, बुमराह को लेकर कही ऐसी बात, हिंदुस्तानियों का खौल उठेगा खून

Table of Contents
India vs England, Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैचचेस्टर में खेला जाएगा। अंग्रेज टीम इंस सीरीज में 2-1 से आगे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद कुछ ज्यादा ही घमंड में चूर दिखे।
टेस्ट के तीसरे मुकाबले यानी लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। इस दौरान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने बुमराह की एक बाउंसर गेंद को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी हिंदुस्तानियों का खून गुस्से से खौल उठेगा।
क्या बोले Harry Brook?
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कहा,
"हम खेलने के लिए आए हैं और अच्छी खेल भावना के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब हमने देखा कि जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद शोएब बशीर के कंधे पर मारी उसी वक्त हमने ये तय कर लिया कि अब हम भी भारतीय टीम पर पलटवार करेंगे।"
Harry Brook said, "we try to play in the spirit of the game as much as possible. We saw that over where Bumrah struck Bashir on the shoulder. That is when we decided to go at India". pic.twitter.com/YJOXaPzsLj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2025
#WATCH | Manchester, UK: England batter Harry Brook says, "We try to play in the spirit of the game as much as possible... We saw that single over from Bumrah. We watched that, and we reassessed, and we thought it was the right time to get back at them (Team India). It (verbal… pic.twitter.com/CHWx8sX1bM
— ANI (@ANI) July 21, 2025
शोएब बशीर का हाल
हैरी ब्रूक के इस बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि वे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर से डर गए हैं क्योंकि क्रिकेट के खेल में हर गेंदबाज बाउंसर डालता है। आपको याद दिला दें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शोएब बशीर पहली पारी में 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे तो वहीं दूसरी पारी में 9 गेंदों में 2 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने थे। शोएब बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में चोट आ गई थी जिसके कारण वे अगले टेस्ट मुकाबले में नजर नहीं आएंगे।
लॉर्ड्स में बुमराह ने खोला था पंजा
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए थे। 'यॉर्कर किंग' के नाम से जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 22 रनों की जीत हासिल हुई। जिससे अंग्रेज टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल हुई।
मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती
अब सीरीज का चौथा और सबसे अहम मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत के पास मैनचेस्टर में सीरीज में वापसी और बराबरी करने का आखिरी मौका होगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी लेकिन अगर गिल एंड कंपनी इस बार भी हारते हैं तो वे न सिर्फ मैच गंवा बैठेंगे बल्कि सीरीज भी खो देंगे।