लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद घमंड में चूर दिखे हैरी ब्रूक, बुमराह को लेकर कही ऐसी बात, हिंदुस्तानियों का खौल उठेगा खून

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अंग्रेज टीम 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) घमंड में चूर दिखे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Jul 2025, 07:40 PM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 11:34 PM

India vs England, Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैचचेस्टर में खेला जाएगा। अंग्रेज टीम इंस सीरीज में 2-1 से आगे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद कुछ ज्यादा ही घमंड में चूर दिखे।

टेस्ट के तीसरे मुकाबले यानी लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। इस दौरान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने बुमराह की एक बाउंसर गेंद को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी हिंदुस्तानियों का खून गुस्से से खौल उठेगा।

Harry Brook shows bowling ability as he turns England Test with key wicket

क्या बोले Harry Brook?

हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कहा,

"हम खेलने के लिए आए हैं और अच्छी खेल भावना के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब हमने देखा कि जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद शोएब बशीर के कंधे पर मारी उसी वक्त हमने ये तय कर लिया कि अब हम भी भारतीय टीम पर पलटवार करेंगे।"

शोएब बशीर का हाल

हैरी ब्रूक के इस बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि वे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर से डर गए हैं क्योंकि क्रिकेट के खेल में हर गेंदबाज बाउंसर डालता है। आपको याद दिला दें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शोएब बशीर पहली पारी में 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे तो वहीं दूसरी पारी में 9 गेंदों में 2 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने थे। शोएब बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में चोट आ गई थी जिसके कारण वे अगले टेस्ट मुकाबले में नजर नहीं आएंगे।

Explained: How England Could Replace Shoaib Bashir If Injury Rules Him Out Of Fourth Test | ENG vs IND 2025

लॉर्ड्स में बुमराह ने खोला था पंजा

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए थे। 'यॉर्कर किंग' के नाम से जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 22 रनों की जीत हासिल हुई। जिससे अंग्रेज टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल हुई।

1st Test: I was trying to focus on what worked for me, says Bumrah on fifer against England

मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती

अब सीरीज का चौथा और सबसे अहम मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत के पास मैनचेस्टर में सीरीज में वापसी और बराबरी करने का आखिरी मौका होगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी लेकिन अगर गिल एंड कंपनी इस बार भी हारते हैं तो वे न सिर्फ मैच गंवा बैठेंगे बल्कि सीरीज भी खो देंगे।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News