Nitish Reddy and Harry Brook: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी भारत को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हैरी ब्रूक ने स्लेजिंग कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की।
'तुम खुद को क्या समझते हो...' नीतीश रेड्डी को पिच पर टिकता देख बौखलाए हैरी ब्रूक, गुस्से में कह डाली ये बात

Table of Contents
Nitish Reddy and Harry Brook: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन लक्ष्य का पीछा कर रही है। हालांकि, इस रन चेज के दौरान भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। पहले टॉप ऑर्डर ढहा, फिर मिडिल ऑर्डर भी बिखर गया। टॉप और मिडिल ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी युवा नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा पर आ गई थी।
दोनों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन नीतीश रेड्डी लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्स का शिकार बन गए। वहीं स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने नीतीश रेड्डी को स्लेज किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हैरी ब्रूक ने नीतीश रेड्डी को उकसाया
नीतीश कुमार रेड्डी जब पिच पर सेट होते दिख रहे थे, तभी स्लिप कॉर्डन में खड़े हैरी ब्रूक ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की। उन्होंने लगातार टिप्पणियों के जरिए नीतीश को मानसिक दबाव में लाने की कोशिश की उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा " तुम खुद को क्या समझते हो? याद है जब हम सनराइजर्स में साथ थे, तब तो तुम चुप ही रहते थे"। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हैरी ब्रूक और नीतीश रेड्डी 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
HARRY BROOK TO NITISH KUMAR REDDY:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2025
"Who do you think you are? I remember when we were with the Sunrisers, you didn't say anything there". pic.twitter.com/VeL63oSycH
लंच से ठीक पहले वोक्स ने रेड्डी को किया चलता
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, जो दूसरी पारी में अब तक विकेट नहीं ले सके थे, उन्हें कप्तान स्टोक्स ने एक बार फिर गेंद थमाई और यह दांव सटीक बैठा। वोक्स ने ऑफ स्टंप के बाहर एक धीमी और बाहर जाती गेंद डाली। नीतीश ने हलके हाथों से उसे ऑफ साइड की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा कीपर जेमी स्मिथ के दस्तानों में चली गई।
भारतीय टीम के हाथ से निकला मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारत 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। हालांकि, इस रन चेज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने लगातार विकेट गंवाए। टीम इंडिया ने 117 रन के स्कोर तक अपने 8 विकेट खो दिए हैं और मुकाबला अब उनके हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा है।