Indian Womens Team: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीज भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में डंका पीट दिया।
एक ओर गिल की सेना बजा रही इंग्लैंड का बाजा तो दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार किया ये चमत्कार

India Tour of England: एक ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की। इस सीरीज को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।
ये महिला क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी20I सीरीज जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 द्विपक्षीय टी20I सीरीज में हार का सामना किया था। भारत ने 2006 में डर्बी में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र T20 मैच जीता था, जो दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट का पहला मैच था।
शेफाली वर्मा का अर्द्धशतक
टी20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने कमाल की अर्द्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद में हाफ सेंचुरी लगा अपना करियर का 11वां अर्द्धशतक जड़ा।
View this post on Instagram
ऋचा घोष ने 20, राधा यादव ने नाबाद 14 और अरुंधति रेड्डी ने नाबाद 9 रन की छोटी पारी खेलकर भारत का स्कोर सम्मानजनक पोजिशन तक पहुंचाया। चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
View this post on Instagram
इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट-हॉज की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत की। सोफिया डंकले ने 46 रनों की पारी खेली, जबकि डेनिएल 56 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा इंग्लिश कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ति और अरुंधति ने दो-दो विकेट लिए।