Harleen Deol: इंग्लिश महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में हरलीन देओल का रन आउट लापरवाही भरा रहा, जिसे लेकर सवाल उठ रहे है।
'बहुत ज्यादा लापरवाह...' हरलीन देओल के रन आउट पर भड़के इंग्लिश दिग्गज, मोहम्मद सिराज की विकेट की दिलाई याद

Table of Contents
Harleen Deol Run Out: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। टी20 सीरीज हारने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
हालांकि जीत के इस लम्हे के बीच एक रन आउट ऐसा भी रहा, जिसने मोहम्मद सिराज की लॉर्ड्स टेस्ट वाली दुर्भाग्यपूर्ण विकेट की याद दिला दी। बात हो रही है हरलीन देओल (Harleen Deol) की, जो खुद की लापरवाही से रन आउट हुईं और चर्चा में आ गईं।
Harleen Deol का लापरवाह रन आउट
भारतीय पारी के दौरान हरलीन देओल (Harleen Deol) जब क्रीज पर थीं, तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बाद तीसरे नंबर पर आईं हरलीन ने 27 रन बनाए। लेकिन 22वें ओवर में वह बेहद अलग तरीके से रन आउट हो गईं। उन्होंने गेंद को खेलते ही दौड़ लगाई, क्रीज तक पहुंच भी गईं, लेकिन उनका पैर हवा में था और बल्ला भी जमीन से संपर्क में नहीं था। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद आउट करार दिया।
Direct hit. GONE.
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2025
ADR, quick hands 🔥 pic.twitter.com/hYCaSlcbCv
मार्क बुचर ने लगाई क्लास
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मार्क बुचर का रिएक्शन भी इस पर सामने आया। उन्होंने कहा “ये बहुत बड़ी लापरवाही है। सच में घटिया क्रिकेट। हरलीन देओल को यकीन नहीं हो रहा लेकिन इसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। उनका बैट और पैर दोनों ज़मीन से ऊपर थे। इंग्लैंड भी अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रहा होगा।”
दीप्ति और जेमिमा की दमदार साझेदारी ने दिलाई जीत
हरलीन (Harleen Deol) के आउट होने के बाद टीम इंडिया थोड़ी दबाव में जरूर आई, लेकिन दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े और मैच को भारत की झोली में डाल दिया। जेमिमा ने 48 रन बनाए जबकि दीप्ति ने नाबाद 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत ने 259 रनों के लक्ष्य को 10 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा