Table of Contents
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2025 का 29वां मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 12 रनों से हराकर अपनी झोली में दो अंक और जोड़ने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को भी बरकरार रखा।
दिल्ली की टीम जब तक विपक्षियों के मैदान में खेल रही थी तब तक दिल्ली ने लगातार जीत हासिल की, लेकिन अपने होम ग्राउंड पर आते ही दिल्ली की रेल ने ट्रैक बदल लिया और टीम ने IPL 2025 की पहली हार मुंबई इंडियंस के हाथो चखी। जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya ने देखिए किसे दिया जीत का श्रय।
Hardik Pandya ने करुण नायर की बैटिंग को सराहा

हार्दिक पांड्या ने कहा की "करुण जिस तरह से बैटिंग कर रहे थे वह लाजवाब था, एक वक्त पर मैच ऐसी जगह पर पहुंच गया था जहां उनकी बैटिंग देख कर लग रहा था जैसे की मैच हमारे हाथ से छूट रहा है।" करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 223 के स्ट्राइक रेट से 89 रनों की लाजवाब पारी खेल अपने IPL 2025 का आगाज कर दिया है। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए।
कप्तान ने कर्ण शर्मा की करी जमकर तारीफ

कप्तान हार्दिक पांड्या ने फिरकी गेंदबाज कर्ण शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की "वह कमाल के गेंदबाज है और जब बाउंड्री सिर्फ 60 मीटर की हो तो ऐसे में स्पिन गेंदबाजी करना और भी मुश्किल हो जाता है, जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की है उसके लिए साहस की जरुरत है।" कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए।
हार्दिक ने बैटिंग यूनिट के प्लैंस का किया खुलासा

हार्दिक ने बताया की "हम लगातार यही कोशिश कर रहे थे की जो भी बैट्समैन इन फॉर्म है, वह ज्यादा से ज्यादा बॉल्स को फेस करे, जिससे टीम के पास डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल हो।" मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गवाकर 205 रनों का टोटल बनाया था।
Hardik ने बताया जीतने का मंत्र

Hardik ने अपनी रणनीती को बताते हुए कहा की "हम मैच में बस बने रहना चाहते थे और हमें यह पता था की किसी भी तरह एक या दो विकेट गिरते ही मैच का पलड़ा दूसरी ओर झुकने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, हमें बस मोमेंटम अपनी ओर करने की जरुरत थी और वैसा ही हुआ।"
READ MORE
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।