Hardik Pandya और शिवम दुबे ने मिलकर मचाई तबाही, इंग्लैंड के गेंदबाजों का बनाया भर्ता, एक के बाद एक जड़ी फिफ्टी

Hardik Pandya Shivam Dubey wreaks havoc against england as they both smashed fifty: यहां से टीम के दो तगड़े ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने फिफ्टी ठोककर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाने में मदद की।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Hardik Pandya Shivam Dubey wreaks havoc against england as they both smashed fifty

Hardik Pandya Shivam Dubey wreaks havoc against england as they both smashed fifty

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Hardik Pandya: पुणे में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार वापसी की है। दरअसल एक समय यह टीम 12 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि यहां से टीम के दो तगड़े ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने फिफ्टी ठोककर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाने में मदद की। आइए विस्तार से दोनों की बल्लेबाजी के बारे में आगे इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।

Hardik Pandya और शिवम दुबे ने बल्ले से मचाई तबाही

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने चौथे टी20 को जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है। इसका पूरा श्रेय हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को जाता है। हार्दिक की अगर बात करें तो दाएं हाथ के बैटर ने महज 28 गेंदों पर अपना पचास पूरा किया। आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने 30 गेंदों में 53 रन ठोके। बता दें कि हार्दिक की पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने 176 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की।

अब बारी शिवम दुबे की आती है। काफी समय बाद टीम में वापसी करने वाले लंबे कद के इस ऑलराउंडर ने हार्दिक पांड्या का बखूबी साथ निभाया। बाएं हाथ के बैटर ने 32 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाने से पूर्व दुबे ने 34 बॉल पर 53 रनों का योगदान दिया। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके व दो छक्के लगाए।

वहीं शिवम दुबे का स्ट्राइक रेट 155.88 का रहा। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। देखना है मेजबान टीम इस लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल रहती है या नहीं।

 

Read More Here:

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार रणजी में नहीं कर सके कमाल, सभी सूरमा रहे फेल; सिर्फ अकेले कोहली ने नहीं किया निराश

Latest Stories