Table of Contents
Hardik Pandya on win Delhi Capitals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया। आईपीएल की इस सबसे बड़ी आर्च राइवलरी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त देने के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपना नाम कंफर्म करवा लिया।
दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद Hardik Pandya हुए गद गद
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें जरूरी जीत के इरादे से उतरी। लेकिन यहां मुंबई ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को कोई मौका नहीं दिया और शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस की इस जबरदस्त जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी खुश हो गए हैं। हार्दिक ने इस जीत पर टीम में बुमराह और सेंटनर को अपनी टीम का खास खिलाड़ी बताया। तो वहीं सूर्या और नमन धीर की भी जमकर तारीफ की।
हार्दिक पंड्या ने बुमराह और सेंटनर का होना बताया लग्जरी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एक सवाल पूछा गया कि, ‘क्या बुमराह और सेंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है’ तो इस पर उन्होंने कहा कि, “बिल्कुल। मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं। वे इतने नियंत्रण और ‘परफेक्शन’ से अपना काम करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।“
हार्दिक पंड्या ने सूर्या और नमन धीर को दिया बड़े स्कोर का श्रेय
इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि, “हमने शुरू में सोचा था कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा। लेकिन अब लग रहा है कि 160 रन तक पहुंचना बहुत अच्छा होता। लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्यकुमार ने पारी खत्म की, खासतौर पर नमन ने, जिस तरह से मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था।“