/sportsyaari/media/media_files/tBHyUD3H6QtUv2PypZ3M.png)
Gujarat Titans, image ipl/bcci
पिछले साल आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने दूसरे सीजन में लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने के लिए तैयार है। शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में GT ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को धूल चटाई। गुजरात ने मुंबई को जीत के लिए 234 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पूरी टीम 19वें ओवर में 171 पर ढेर हो गई। टाइटंस ने 62 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
आईपीएल 2023 का निर्णायक मुकाबला रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां गुजरात टाइटंस का सामना 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) से होगा। CSK ने क्वालीफायर-1 में गुजरात को हराकर ही फाइनल का टिकट कटाया था।
ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान
शानदार रहा सीजन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पूरे सीजन कमाल का खेल दिखाया। लीग मैचों में तो फ्रेंचाइजी टेबल टॉपर थी। 14 में से गुजरात ने 10 मुकाबले जीते और केवल 4 में हार का सामना करना पड़ा।
इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम को फाइनल तक पहुंचाने में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने बल्ले और गेंद से बढ़िया प्रदर्शन करने के अलावा अपनी टीम के हर खिलाड़ी को जबरदस्त कॉन्फिडेंस दिया।
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण
युवा खिलाड़ियों में साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर और यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद और आयरलैंड के पेसर जोशुआ लिटिल भी टीम के लिए बड़ी खोज साबित हुए।
अनुभवी खिलाड़ियों में शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। वहीं पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने जान लगाई। ऑलराउंडर विजय शंकर और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भी टीम को काफी मैच जिताए।
पूरे सीजन टीम के प्रदर्शन पर एक नजर-
- चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
- दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से हराया
- पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
- राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से हराया
- लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हराया
- मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया
- कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
- दिल्ली कैपिटल्स ने 5 रन से हराया
- राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया
- लखनऊ सुपर जायंट्स को 55 रन से हराया
- मुंबई इंडियंस ने 27 रन से हराया
- सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया
- आरसीबी को 6 विकेट से हराया
- चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रन से हराया
- मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया
ये भी पढ़ें- 'काश कोई गिल की तरह खेलता', मुंबई की हार पर सामने आया Rohit का रिएक्शन