IPL 2025: हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी माने जाते हैं, जो क्रिकेट के जरिए तो फैंस के दिलों दिमाग में जगह बनाए हुए ही है लेकिन कई बार अपनी दरियादिली के कारण भी वह अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं।
इस बार भी हार्दिक (IPL 2025) ने कुछ ऐसा ही किया है जिन्होंने अपने एक फैंस को खुश करने के लिए और उनसे किया हुआ वादा पूरा करने के लिए अपनी एक खास चीज उन्हें गिफ्ट कर दी। हार्दिक द्वारा दिए गए इस गिफ्ट के बाद उनके फैन का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जो हार्दिक से इस खास गिफ्ट को पाकर काफी ज्यादा गदगद नजर आए।
IPL 2025 के बीच हार्दिक पांड्या ने पूरा किया वादा

भले ही इस वक्त हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL 2025) में बुरी तरह संघर्ष करती नजर आ रही हो लेकिन हार्दिक पांड्या किसी भी मौके पर अपने फैंस को निराश नहीं करते। हार्दिक ने अपनी एक महिला फैंस से किया वादा पूरा किया। दरअसल हार्दिक इस महिला खिलाड़ी से महिला प्रीमियर लीग 2025 के दौरान मिले थे और इस मुलाकात के दौरान उन्होंने एक वादा किया था जो अब हार्दिक ने पूरा किया है।
यह महिला खिलाड़ी कोई और नहीं काशवी गौतम है जो गुजरात जॉइंट्स की टीम का हिस्सा थी। हाल ही में यह खिलाड़ी टीम इंडिया में चुनी गई है जिसके लिए हार्दिक ने उन्हें बधाई दी और बधाई देने के साथ ही उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया जिसके बाद काशवी गौतम खुशी से फुले नहीं समा रही है। इस पूरे मामले के बाद हार्दिक पांड्या की इस दरिया दिली की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है।
अपने फैन को गिफ्ट में दी ये खास चीज
ये वही काशवी गौतम है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है। काशवी गौतम को हार्दिक पांड्या ने अपना एक बल्ला गिफ्ट किया है जिस पर उन्होंने अपना ऑटोग्राफ भी दिया। दरअसल वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात का जब आमना- सामना हुआ तो हरलीन देओल ने काशवी गौतम की मुलाकात हार्दिक पांड्या से करवाई तब हार्दिक को यह पता चला कि काशवी मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी फैन है।
उसके बाद हार्दिक ने इस खिलाड़ी को अपना बल्ला देने का वादा किया था और अब कुछ दिनों बाद वह अपने इस वादे को पूरे करते नजर आए। काशवी गौतम ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और 9 मैचो में 11 विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के लिए उनका सिलेक्शन हो चुका है जो भारत की जर्सी में कमाल करती नजर आएंगी।