Mumbai Indians का इस साल का आईपीएल का सीजन बिलकुल निराशाजनक दिख रहा है I हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाना मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी के लिए गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है I

मुंबई इस साल आईपीएल में 8 में से 5 मैच हार चुकी है और इसी के कारन हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे है I पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी अब पंड्या पर सवाल उठाये है I ऐसी लगातार हार के बाद मुंबई का इस साल प्लेऑफ का सफर कम होता जा रहा है I

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ESPNcricinfo के साथ इंटरव्यू देते हुए बोले ," टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने के निरने से उनको काफी आश्चर्य हुआ I दिन के समय राजस्थान का मौसम गरम होता है और बाद में ओस पड़नी शुरू हो जाती है जिससे बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाता है I उसके बाद नबी को बल्लेबाज़ी करने जल्दी भेजना, क्युकी उन्होंने गुजरात के लिए 4-5 नंबर पर बैटिंग करी है, पर वो ज्यादातर 6-7 नंबर पर ही खेलने आते है जहा वो बड़े शॉट्स लगा पाए I ये भी काफी चौंका देने वाला निर्णय था और क्यों हार्दिक पंड्या खुद ऊपर नई आये बल्लेबाज़ी करने I"

साथ ही में उन्होंने ये भी बोला , " जहा पर पंड्या आये थे बल्लेबाज़ी करने यहाँ उनको टिम डेविड को भेजना चाहिए था, और पंड्या ने सिर्फसे 10 बॉल में 10 रन बनाये I साथ ही हार्दिक पंड्या पहला ओवर करने आ गए जहा जसप्रीत बुमराह का परफॉरमेंस जोस बटलर के सामने शानदार है और उन्होंने उनको t20 में कई बार आउट भी किया है I ये पूरी स्ट्रेटेजी ही चौंका देने वाली लगी I"

मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 7 नंबर पर है और भी उनके 6 मैच और बचे है, अगर मुंबई अपने 5 मैच जीत जाती है तो उनके प्लेऑफ में जाने के असार बन सकते है I अगर वो 2 मैच भी हार जाती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी I

जाफर ने ये भी बोला की ," मुंबई इंडियंस के पास खिलाडी है जिनपर आप संदेह नहीं कर सकते I उनके पास ऐसे खिलाडी है जो मैच को जीतना जानते है पर जो वो निरने ले रहे है वो एक मुसीबत है उनके लिए I "

अगर मुंबई ऐसी ही गलतिया करती रहेगी तो वो अपने लिए ही समस्या बना रही है I

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।