बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि लंबे अंतराल के बाद करुण नायर की टीम में वापसी हुई है, वहीं साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे युवा चेहरों को भी मौका मिला है। अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
Harbhajan Singh की चेतावनी – “इस दौरे में मुश्किलें होंगी, हो सकता है भारत हार जाए”
पूर्व ऑफ स्पिनर Harbhajan Singh ने गिल को कप्तान बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सबसे पहले शुभमन गिल और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई। ये पंजाब के लिए गर्व की बात है। ऋषभ पंत के लिए भी ये बड़ी खबर है, खासकर तब जब उनका आईपीएल अच्छा नहीं रहा।” बुमराह को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि जसप्रीत ने खुद कप्तानी की पेशकश ठुकरा दी थी। उन्होंने यह भी जोड़ा, “हो सकता है कि भारत ये सीरीज जीत न पाए, लेकिन इस टीम को जज करना जल्दबाजी होगी। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन अगर अच्छा खेले तो जीत भी संभव है।”
Harbhajan Singh की अपील – “नए कप्तान और युवाओं को समय दें”
Harbhajan Singh ने फैंस से अपील की कि वे इस दौरे से खिलाड़ियों को आंकने की गलती न करें। “हर बार जीत जरूरी नहीं होती, कभी-कभी हार भी बहुत कुछ सिखा देती है। टीम बदलाव के दौर में है और ये युवा खिलाड़ी अनुभव के लिए जा रहे हैं। शुभमन को बतौर कप्तान समझने के लिए कुछ समय देना होगा।”
भारत का टेस्ट स्क्वॉड (इंग्लैंड दौरा)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।