टीवी पर देखा और प्यार हो गया, पहली नजर में ही गीता के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे हरभजन सिंह

Harbhajan Singh-Geeta Basra Love Story: टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं, पहली नजर में वह गीता बसरा को देखकर क्लीन बोल्ड हो गए थे।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 03 Jul 2025, 10:56 AM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 10:59 AM

Harbhajan Singh-Geeta Basra Love Story: ऐसा बहुत कम ही बार होता है कि पहली नजर में कोई इतना पसंद आ जाता है कि उसके अलावा कोई और नजर नहीं आता। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहली नजर में गीता बसरा को देखकर उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो उनकी जीवनसाथी होगी लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा।

दो अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले लोगों का एक होना यहां मुश्किल था। लेकिन किस्मत में हरभजन सिंह और गीता का एक होना लिखा था। थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

पहली नजर में हरभजन सिंह को हुआ प्यार

एक इंटरव्यू में खुद हरभजन सिंह ने इस बात को माना है कि जब उन्होंने गीता बसरा को उनके गाने 'वो अजनबी' में पहली बार देखा तो उसी वक्त वो उनके दीवाने हो गए थे। उस वक्त भज्जी ने युवराज सिंह से गीता के बारे में पूछताछ की थी और ये बताया था कि मुझे इससे मिलना है, लेकिन गीता ने शुरू मेंं उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया। पहली बार जब मैसेज पर भज्जी ने गीता को कॉफी डेट पर बुलाया तो चार दिनों तक गीता ने मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं किया।


जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो गीता ने भज्जी को बधाई देने के लिए मैसेज किया। फिर दोनों की मुलाकात 2007 में आईपीएल के दौरान हुई। तब तक दोनों की काफी अच्छी पहचान हो चुकी थी। इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए हरभजन सिंह ने गीता को प्रपोज कर दिया।

8 साल तक डेट करने के बाद रचाई शादी

हरभजन सिंह ने एक बार गीता को आईपीएल देखने का भी ऑफर दिया था लेकिन वो नहीं आई। जब हरभजन सिंह ने गीता को प्रपोज किया तो गीता बसरा ने भज्जी का प्रपोजल ये कहकर ठुकरा दिया कि वो अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं, पर बाद में गीता के दोस्तों ने उन्हें यू सलाह दी कि हरभजन सिंह से अच्छा जीवनसाथी उन्हें नहीं मिल सकता है। तब जाकर वह भी भज्जी के लिए काफी सीरियस हो गई।

Harbhajan Singh-Geeta Basra Love Story
Harbhajan Singh-Geeta Basra Love Story

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने लगभग 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2015 में पंजाबी रीति रिवाज से शादी रचाई। दोनों की आज एक बेटी है जिसका नाम हिनाया और बेटा जोवन वीर सिंह है।

Read Also: IND vs ENG 2nd Test Day 2 Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत- इंग्लैंड टेस्ट का दूसरा दिन? जानें कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम

Follow Us Google News