आईपीएल 2025 में शुरू से ही दमदार प्रदर्शन दिखाने वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने शुभमन गिल की कप्तानी में प्लेऑफ का सफर तय कर लिया है और यह टीम टॉप-2 की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है, पर इस बीच देखा जाए तो टीम के पांच ऐसे फ्लॉप खिलाड़ी रहे हैं जो पूरे सीजन के दौरान टीम पर केवल बोझ बन रहे। यही वजह है कि अगले साल की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को धक्के मार कर बाहर निकाल सकती है।
Gujrat Titans: राशिद खान

टी-20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक माने जाने वाले राशिद खान इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए। दुनिया के इस बेस्ट लेग स्पिनर को जिस उम्मीद के साथ टीम ने रिटेन किया, उस उम्मीद पर पूरे सीजन के दौरान पानी फिरता नजर आया, जिन्होंने टीम के 4.50 करोड रुपए पानी की तरह बहा दिए, जिन्हें चार मुकाबले में केवल एक ही सफलता मिली।
ईशांत शर्मा
इस सीजन इशांत शर्मा का भी योगदान गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए कुछ खास नहीं रहा जिन्हें शामिल करने पर टीम अभी तक कुछ खास फायदा नहीं उठा पाई है। आप इसे इस बात से समझ सकते हैं कि ईशांत शर्मा ने इस सीजन 7 मैच खेलते हुए चार विकेट लिए हैं जिनकी इकोनामी 11.18 की रही है। यही वजह है कि वह टीम के लिए हर मैच में सबसे महंगे साबित हुए हैं जिनकी गेंद पर विरोधी बल्लेबाज हाथ खोलकर रन बनाते नजर आते हैं।
राहुल तेवतिया
इस खिलाड़ी से जब भी टीम को बेहतरीन उम्मीद थी इन्होंने टीम की उम्मीद पर पानी फेर दिया। 6 बार तो यह खिलाड़ी दहाईका आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए जो टीम के लिए निचले क्रम में बैटिंग करने के लिए आते हैं, राहुल किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 11 मुकाबले में राहुल तेवतिया के नाम केवल 67 रन है जो इस बात को दर्शाता है कि अगले साल इस खिलाड़ी को टीम में रखने का कोई भी मतलब नहीं है।
कगिसो रबाडा
आईपीएल के दौरान विवादों में उलझे कगिसो रबाडा भी इस सीजन गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए वह कमाल नहीं कर पाए जिसके लिए टीम ने उन्हें अपने खेमे में जोड़ा। इस सीजन रबाडा ने गुजरात टाइटंस के लिए कुल चार मैच खेले हैं जिसमें उन्हें मात्र दो विकेट हासिल हुआ है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 11.57 की रही है जो गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। यही वजह है कि इस खिलाड़ी को अगले साल नीलामी से पहले बाहर किया जा सकता है।
करीम जनत
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज करीम जनत ने इस सीजन गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए डेब्यू किया और यह डेब्यू उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल में डेब्यू करते हुए अपने पहले ओवर में करीम जनत सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज भी बन चुके हैं। अपने एक ओवर में 30 रन खर्च करने के साथ उनकी इकोनामी 30 की रही जो बेहद ही खराब थी।
नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपए की कीमत में इन्हें खरीदा था जो एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज है लेकिन इसका अभी तक टीम को कोई फायदा नहीं मिला है।
Read Also: अब भी प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंच सकती है Gujrat Titans, ऐसा है समीकरण; आसान भाषा में समझें