Gujrat Titans Top-2 Scenario: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का प्रदर्शन शुभमन गिल की कप्तानी में बेहद ही शानदार रहा है, लेकिन अपने हालिया मैच में लखनऊ सुपरजॉइंट से 33 रनों से हारने के बाद टीम के लिए थोड़ा समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। दरअसल टीम ने प्लेऑफ के लिए तो क्वालिफाई कर लिया है लेकिन अब असली जंग टॉप 2 को लेकर है।
जहां लखनऊ ने गुजरात को हराकर उसके लिए टॉप 2 में जगह बनाने की राह को और भी ज्यादा मुश्किल कर दिया है। अब गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आगामी मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही साथ उन्हें दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा, वरना यह टीम टॉप-2 में जगह नहीं बना पाएगी।
अब भी टॉप-2 में पहुंच सकती है Gujrat Titans

अपने घरेलू मैदान में लखनऊ सुपर जॉइंट से हारने के बाद इस वक्त गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) काफी मुश्किल परिस्थिति में है क्योंकि यह इस सीजन की उसकी चौथी हार थी पर यह हार टीम के लिए ज्यादा चुभने वाली है। भले ही इस वक्त 18 अंकों के साथ यह टीम टेबल टॉपर बनी हुई है लेकिन लखनऊ ने टॉप 2 में जगह बनाने की उनकी उम्मीदों को अब आसान नहीं छोड़ा है। दरअसल प्लेऑफ में चार टीमें पहुंच चुकी है और टॉप 2 में रहने का फायदा यह है की टीम को क्वालीफायर-1 खेलने का मौका मिलता है।
जिसमें हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका दिया जाता है। अगर अपने आगामी मैच में 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत जाती है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और टॉप 2 में जगह टीम के लिए लगभग पक्की हो जाएगी। इसलिए टीम को अपने आगामी मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी और जीत के अलावा कोई भी उम्मीद नहीं करनी है तभी जाकर टॉप 2 में पहुंचने का सपना सच हो सकता है।
इस तरह समझें पूरा समीकरण
हालांकि यह भी जान लें, गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को टॉप दो में पहुंचने से रोकने के लिए अगर कोई टीम खड़ी है तो वह आरसीबी और पंजाब किंग्स है। दोनों के 12 मैचो में 17-17 अंक हैं और अगर यह बाकी के बचे दोनों मैच जीत जाती है तो उनके 21 अंक हो जाएंगे। ऐसे में हर हाल में गुजरात टाइटंस को उम्मीद करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या फिर पंजाब किंग्स अपने बाकी के दो मैचो में से कम से कम एक मैच तो हार जाए जिस कारण उनके अधिकतम 19 अंक ही रहेंगे
और यहां इस परिस्थिति में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम टॉप 2 में पहुंच सकती है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर 20 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस को तीसरे स्थान पर संतोष करना होगा। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की टॉप दो टीम बन सकती है।
Read Also: GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात को मिली हार तो कप्तान शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा