आईपीएल 2025 में एक बार फिर से शुभमन गिल की कप्तानी और आशीष नेहरा की लीडरशिप में गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। इस सीजन वें एक बार फिर से प्लेऑफ की दौड़ में काफी आगे है और उम्मीद है कि वें टॉप 4 टीम बनकर क्वालीफाई कर जाएंगे।

इस सीजन में अभी तक उन्होंने 10 मुकाबले खेले है जिसमें 7 जीत के साथ वें चौथे पायदान पर हैं। वें अगर अपना अगला मुकाबला जीतते है तो पहले पायदान पर भी आ सकते हैं। उनका अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से 6 मई को वानखेड़े के मैदान में हैं।

Washington Sundar and Shubman Gill celebrate Ajinkya Rahane's dismissal, Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, IPL 2025, Kolkata, April 20, 2025

Gujarat Titans की कैसी होगी टीम:

इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम के बारे में बात की जाए तो बल्लेबाज़ी क्रम में टीम कोई भी बदलाव नहीं करने वाली हैं। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे वही जोश बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आएंगे। तीनों ही खिलाड़ी इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं।

इनके अलावा मिडल आर्डर में शाहरुख़ खान, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी मौजूद है जिनके ऊपर टीम निर्भर कर सकती हैं। इसके अलावा टीम इस मुकाबले में अनुज रावत या महिपाल लोमरोर को मिडल आर्डर को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए मौका दे सकती हैं।

Gujarat Titans की गेंदबाज़ी में बदलाव:

Gujarat Titans के इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मैच के लिए गुजरात टाइटन्स के धाकड़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा का इस मैच में वापसी हो सकता हैं। इसके अलावा राशिद खान और साईं किशोर के ऊपर स्पिन गेंदबाज़ी का भार होने वाला हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज टीम के 2 तेज़ गेंदबाज हो सकते है।

Gujarat Titans की संभावित प्लेइंग 11:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोश बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत / महिपाल लोमरोर

Read more:

अब मचेगा कोहराम, Rajasthan Royals ने इन 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने का बना लिया प्लान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।