Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 का 60वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में गुजरात ने 10 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी ने अहम योगदान दिया। हालांकि इस जीत के बाद भी गुजरात के कप्तान पूरी तरह से खुश नहीं दिखाई दिए। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस बात से गिल उदास हैं।
मैच के बाद क्या बोले Shubman Gill?
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "क्वालीफाई करके अच्छा लग रहा है, लेकिन अभी भी दो अहम मैच बाकी हैं। मोमेंटम को बनाए रखना अहम है। मैंने बल्लेबाज होने के बारे में बात की, कप्तानी की चिंता किए बगैर सोचा। पिछले साल यह मुश्किल था, फिर सीजन के आखिर में इसको मैनेज करना सीखा।"
फील्डिंग से उदास दिखे शुभमन गिल
गिल ने टीम की फील्डिंग को लेकर बात करते हुए कहा, "हमारी फील्डिंग औसत से भी नीचे रही। हमने बहुत सारे कैच छोड़े। हमने इस पर विचार किया और ब्रेक के दौरान इस पर काम किया।"
फॉर्म को लेकर बोले Shubman Gill
गुजरात के कप्तान गिल ने कहा, "जब आप फॉर्म में होते हैं, साई जैसा कोई खिलाड़ी शुरुआत दिलाता है, तो आप ज्यादा बात नहीं करते हैं। आप इस बारे में बात करते हुए कि क्या जरूरत है। जब आप फ्लो में होते हैं, तो आपको इस बात का ख्याल रखना होता है कि आप बह ना जाएं।"
खुद खत्म करना चाहते थे गेम
गिल ने आगे कहा, "हम खुद से मैच खत्म करना चाहते थे। बीच में हमें लगा कि हमने 10-15 रन ज्यादा दे दिए। स्पिनर्स के लिए पकड़ थी। उन्होंने अच्छी बैटिंग की। लेकिन जब हम बैटिंग के लिए गए तो हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे।"
Read more: