RCB vs GT: कोहली के शतक पर भारी पड़े Shubman Gill, हार के साथ RCB भी प्लेऑफ से बाहर

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की मदद से निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 में लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित  RCB vs GT मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बारिश के कारण ये मैच मैच देरी से शुरू हुआ। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की मदद से निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन GT ने शुभमन गिल (ShubmanGill) के शतक की मदद से ये मुक़ाबला 6 विकेट से जीत लिया।

इस हार के बाद आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और उसका एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। अब मुंबई इंडियंस ने चौथे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ में जगह बना ली है। 

ये भी पढ़ें: MI vs SRH: Cameron Green ने ठोका तूफानी शतक, युवी, डिविलियर्स सहित दिग्गजों ने सराहना की

RCB अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया

image credit ipl/ bcci

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के दोनों ओपनरों फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की। पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले गुजरात के गेंदबाज इस मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पावर प्ले में आरसीबी ने शुरुआत के 2 ओवरों में संभल कर खेलने के बाद पावर प्ले का लाभ उठाते हुए तेजी से रन बनाए।   

67 रन की साझेदारी के बाद ये जोड़ी तब टूटी, जब फाफ 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। इसके बाद मैक्सवेल और लोमरोर भी जल्दी-जल्दी दोनों अफगानी स्पिनरों का शिकार बन गए। लेकिन फिर ब्रेसवेल ने कोहली का अच्छा साथ निभाया। दोनों टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते हुए दिख रहे थे।   

ये भी पढ़ें: कौन हैं IPL में धमाल मचाने वाले Vivrant Sharma, कैसा है अब तक का करियर रिकॉर्ड

कोहली की आतिशी पारी 

image credit ipl/ bcci

132 के स्कोर पर शमी ने ब्रेसवेल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। फिर खराब फॉर्म से गुजर रहे दिनेश कार्तिक आज एक बार फिर नाकाम रहे और बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद युवा विकेटकीपर अनुज रावत ने प्रेशर के बावजूद कोहली का अंत तक अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर स्कोर को 5 विकेट पर 197 रनों तक पहुंचाया। गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए। 

इस मैच में किंग कोहली ने फिर जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक पूरा किया। कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 13 चौके लगाए। वो लगातार 2 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इसके अलावा उन्होंने अपना 7वां शतक पूरा कर गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा आईपीएल शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: DC vs CSK मैच में क्यों नहीं मिली रेसलर्स को एंट्री, क्या है ये पूरा विवादित मामला

GT को लगा शुरुआती झटका  

image credit ipl/ bcci

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को शुरुआत में ही ऋद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका लग गया। सिराज ने 12 रन के स्कोर पर उन्हें चलता किया।, तब टीम का स्कोर 25 रन था। पावर प्ले में आरसीबी की अच्छी गेंदबाजी देखकर लगा गुजरात दबाव में आ सकता है। लेकिन गिल और विजय शंकर ने संभल कर बल्लेबाजी की। 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने खोला सुपर किंग्स की सफलता का राज, प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बोले...

गिल और विजय शंकर की शानदार साझेदारी  

image credit ipl/ bcci

विकेट पर जमने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी गति से रन बनाए और आरसीबी के गेंदबाजों को प्रेशर में डाल दिया। दोनों ने मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। लेकिन फिफ्टी मारने के बाद विजय शंकर विजय कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले गिल के साथ मिलकर 123 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।  

फिर बल्लेबाजी करने आए दासुका शनाका और डेविड मिलर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। दोनों सस्ते में चलते बने।  लेकिन अंत में शुभमन गिल (ShubmanGill) ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर गुजरात को जीत दिला दी। भारत की नई सनसनी शुभमन गिल ने छक्का लगते हुए अपना दूसरा शतक पूरा किया। 

शुभमन की सेंचुरी

image credit ipl/ bcci

शुभमन ने लगातार दूसरे मैच में अपना दूसरा शतक पूरा किया। गिल ने केवल 52 गेंदों पर 104 रनों की अविजित पारी खेली। दबाव में भी वो बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते नजर आए।  शुभमन ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने छक्का लगाकर न सिर्फ अपनी सेंचुरी पूरी की, बल्कि GT को 6 विकेट से जीत भी दिला दी। वो आईपीएल में लगातार 2 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने। 

Latest Stories