GT vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार, गुजरात ने 55 रन से दी मात

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

New Update
GT vs MI 1

GT vs MI: Image Credit IPL/BCCI

GT vs MI, Shubman Gill: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और  मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। गुजरात ने इस मैच को 55 रन से अपने नाम किया। यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है।

 

 

नहीं चला साहा का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत खास नहीं थी। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने साहा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए। पावरप्ले खत्म होते ही कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए। चावला ने उन्हें सूर्या के हाथों कैच आउट कराया। 12वें ओवर में गिल 56 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय का शिकार बने। गिल का कैच भी सूर्यकुमार यादव ने ही लपका। 

मनोहर-मिलर की तूफानी पारी

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजय शंकर आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों पर 19 रन बनाए। इसके बाद डेविड मिलर (David Miller) और अभिनव मनोहर के बीच 5वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। 19वें ओवर की पहली गेंद पर रिले मेरेडिथ ने मनोहर (Abhinav Manohar) को पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की आतिशी पारी खेली। आखिरी ओवर में मिलर कैच आउट हुए। उन्होंने 22 गेंदों पर 46 रन बनाए। राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) 5 गेंदों पर 20 रन और राशिद खान 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। 

 

 

नहीं चला रोहित का बल्ला

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आउट हुए। उन्होंने 8 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई के कप्तान को कॉट एंड बोल्ड किया। इसके बाद ईशान (Ishan Kishan) और ग्रीन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। फिर राशिद खान (Rashid Khan) ने इस साझेदारी को तोड़ा। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर दबाव में बल्लेबाजी कर रहे ईशान 21 गेंदों पर 13 रन बनाकर जोशुआ लिटिल को कैच थमा बैठे। 

डेविड का नहीं खुला खाता

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा। राशिद खान ने तिलक वर्मा को एलबीडल्यू आउट किया। उन्होंने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए। 11वें ओवर में इन फॉर्म कैमरून ग्रीन (Cameron Green) अपना विकेट खो बैठे। नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड किया। ग्रीन ने 26 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इसी ओवर की चौथी गेंद पर टिम डेविड खाता खोले बिना ही कैच आउट हुए। 13वें ओवर की आखिरी गेंद सूर्यकुमार यादव कॉट एंड बोल्ड हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए।

रन आउट हुए चावला

18वें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला रन आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। नेहल वढेरा और पीयूष के बीच तालमेल में कमी देखने को मिली। अंत में नेहल ने उन्हें क्रीज से हटने के लिए कहा और वह पवेलियन लौटे गए। युवा बल्लेबाज के इस कदम की आलोचना भी हो रही है। हालांकि इसके बाद भी वढेरा कुछ खास नहीं कर पाए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर वह कैच आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए। आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर कैच आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए। जेसन बेहरेनडॉर्फ 3 रन और रिले मेरेडिथ खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।

अफगानी स्पिनर्स का उम्दा प्रदर्शन

शानदार बल्लेबाजी के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में अफगानी स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। नूर अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा राशिद खान और मोहिद शर्म को 2-2 सफलता मिलीं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें: Mark Wood: LSG के लिए बुरी खबर, यह तेज गेंदबाज होगा OUT; इस कारण जाएगा घर

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे की वापसी पर एमएसके प्रसाद का बड़ा बयान, बोले- चयनकर्ताओं ने...

Latest Stories