Player of the Match Mitchell Marsh's reaction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच लगातार जारी है। जहां एक के बाद एक रोचक मैचों के बीच गुरुवार को इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम साबित हो रही गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 33 रन से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जबरदस्त शतक लगाया और अपनी टीम की जीत में एक खास योगदान निभाया।
Mitchell Marsh ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया शानदार शतक
लखनऊ के लिए इस सीजन अब तक का सफर काफी खराब रहा था। लेकिन इस मैच में उनकी टीम के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने यहां अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 64 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर लखनऊ ने 235 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद गुजरात टाइटंस को 202 रन पर थामकर शानदार जीत दर्ज की।
शतक लगाकर खुश हुए मिचेल मार्श
लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपनी टीम की जीत पर खुशी जतायी तो साथ ही उन्होंने अपने पहले आईपीएल शतक को लेकर भी खुशी जाहिर की। मिचेल मार्श ने प्लेयर ऑफ द मैच लेने के दौरान प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बात करते हुए कहा कि, “मैंने वास्तव में पहली बार डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला था, यह एक लंबी यात्रा रही है। आज रात योगदान देकर खुश हूं। ओपनिंग करने का मौका मिलने पर, मार्कराम के साथ साझेदारी ने मेरी मदद की।“
क्यों घबरा गए थे बैटिंग के दौरान मिचेल मार्श?
इसके बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आगे कहा कि, “हमने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन दो मैच अभी भी महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगा कि उन्होंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। आजकल टी20 में अगर आप 12 गेंदों पर 12 रन बनाते हैं और सही समय पर रन नहीं बनाते हैं, तो घबराहट होती है। लेकिन आज हमने दिखाया कि आप बल्लेबाजी कर सकते हैं और बड़ी साझेदारी कर सकते हैं। यह निराशाजनक रहा है, सभी टीमें जीतने के लिए आती हैं। आईपीएल एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता है, आपको हर मैच में खेलना होता है। कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है और यही बात इसे दुनिया का सबसे अच्छा टूर्नामेंट बनाती है।“
Also Read- GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात को मिली हार तो कप्तान शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा