GT vs LSG: अंक तालिका में टेबल टॉपर बनी हुई गुजरात टाइटंस का सामना शनिवार को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट से होना है। दोनों ही टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है जो अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी। फिलहाल गुजरात और लखनऊ सुपर जॉइंट (GT vs LSG) के बीच ये मुकाबला बेहद रोचक और दिलचस्प होने वाला है।

GT vs LSG: धाकड़ ओपनिंग कांबिनेशन के साथ मजबूत मिडिल ऑर्डर

GT vs LSG

गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। टीम अपने सलामी जोड़ी के रूप में ऐडन मार्क्रम और मिचेल मार्श को उतार सकती है। पिछले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया था। इसके अलावा अगर मिडिल ऑर्डर पर एक नजर डालें तो निकोलस पूरण जो अभी तक बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वही नंबर चार पर कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं जिनका बल्ला अभी तक नहीं चल पाया है। 5 मैच की चार पारियों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। वही लोअर मिडल ऑर्डर में अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी मोर्चा संभालेंगे।

गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार

स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम के पास रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी अहम भूमिका में होंगे। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान के खेलने की संभावना है। पिछले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दो-दो विकेट हासिल किए थे।

गुजरात के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स GT vs LSG की संभावित प्लेइंग 11

मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरण, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, आवेश खान, दिग्विजय सिंह राठी।

Read Also: रजत पाटीदार और कोहली के बीच हुआ मनमुटाव, विराट ने कप्तान को मैदान में ही लगाई डांट, फिर बाउंड्री पर जाकर दिनेश कार्तिक से की शिकायत

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।