GT vs LSG: बेकार गई डी कॉक की पारी, गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया

IPL 2023 में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) से हुआ। जहां GT ने हाई स्कोरिंग मैच में LSG को 56 रन से हरा दिया है।

New Update
GT vs LSG

GT vs LSG, image ipl/bcci

IPL 2023 में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) से हुआ। जहां GT ने हाई स्कोरिंग मैच में LSG को 56 रन से हरा दिया है। लखनऊ के सामने 228 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 7 विकेट पर 171 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। क्विंटन डी कॉक (70) टॉप स्कोरर रहे।

गुजरात 11 मैचों में 8 जीत के साथ पहले पायदान पर मौजूद है, टीम ने लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। वहीं लखनऊ की 11वें मैच में ये 5वीं हार रही। टीम अभी भी 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli भी हुए Wriddhiman Saha के फैन, सोशल मीडिया पर किया स्पेशल पोस्ट

ipl 2023 1

धमाकेदार थी शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए LSG की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और शानदार फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स ने 50 गेंदों पर 88 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने मेयर्स को आउट कर तोड़ा। स्क्वेयर लेग पर राशिद खान ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। मेयर्स ने 32 गेंदों  पर 48 रन बनाए।

मेयर्स के विकेट के बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा। हुड्डा के आने के बाद रनगति में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन इसी बीच 13वें ओवर में डी कॉक ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर की अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने हुड्डा (11) को आउट कर गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Qdk pulls &gt;&gt;&gt;&gt; <a href="https://t.co/4gasRJPooC">pic.twitter.com/4gasRJPooC</a></p>&mdash; Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) <a href="https://twitter.com/LucknowIPL/status/1655185804216369155?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

मिडिल ऑर्डर फ्लॉप

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए। धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे क्विंटन डी कॉक की पारी पर ब्रेक राशिद खान ने लगाया। राशिद ने उन्हें बोल्ड कर लखनऊ को बड़ा झटका पहुंचाया। डी कॉक 41 गेंदों पर 7 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 70 रन बनाए। 

विकेटकीपर निकोलस पूरन भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे और 18वें ओवर में 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए। अब लखनऊ को 12 गेंदों पर 73 रन की दरकार थी। 19वें ओवप में आयुश 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार हुए।

ये भी पढ़ें- Saha ने बजाई लखनऊ की बैंड.. फैंस बोले- WTC Final में राहुल की जगह करो शामिल

M

साहा-गिल ने मचाया धमाल

इससे पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए केवल 2 विकेट पर 227 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। वह अपना शतक भले ही पूरा ना कर सके हो, लेकिन अपनी पारी से फैंस को खासा एंटरटेन किया। गिल ने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। 

गिल के अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने भी बल्ले से दम दिखाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 188.37 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस आतिशी पारी में साहा ने 10 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के लगाए। 

कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 15 गेंदों पर 25 रन देखने को मिले, जबकि डेविड मिलर ने 12 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए। लखनऊ की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान और मोहसिन खान को 1-1 विकेट मिला।

;

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा। 
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभमन गिल की जगह अल्जारी जोसेफ।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्‌डा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश ठाकुर की जगह आयुष बढोनी

Latest Stories