Table of Contents
Rishabh Pant's reaction after victory over GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुरुवार को एक और बड़ा मैच खेला गया। जहां लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को उनके घर में जाकर मात दी। इस सीजन अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही लखनऊ सुपरजायंट्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर इस सीजन की अपनी छठी जीत हासिल की। इस जीत से लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुश हैं।
गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद Rishabh Pant हुए खुश
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां उन्होंने मिचेल मार्श के जबरदस्त शतक और निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने जोर तो लगाया लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बना सके। लखनऊ सुपरजायंट्स की शानदार जीत के बाद उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुश तो हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी टीम की फील्डिंग से निराश हैं।
गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद ऋषभ पंत ने की टीम की तारीफ
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में मिली शानदार जीत को लेकर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, “इस जीत से खुश हूं। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं, हमने कई मौकों पर दिखाया है कि हम ऐसा कर सकते हैं। टूर्नामेंट में कई बार ऐसा हुआ जब हमारे पास मौके थे, लेकिन हम सफल नहीं हुए, लेकिन यह खेल का एक अभिन्न अंग है।“
ऋषभ पंत को अपनी टीम की फील्डिंग ने कर दिया निराश
इसके बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा कि, “आज हमेशा टॉप तीन में जगह बनाने का सवाल था, लेकिन शाहरुख ने जिस तरह से खेला, उससे उन्हें (गुजरात टाइटंस) उम्मीद जगी। साथ ही, हमें पता था कि लक्ष्य बेहतर था। गेंदबाजों ने अपना संयम बनाए रखा। टूर्नामेंट में आने से पहले, चोट की चिंताएं थीं। हमने सुनिश्चित किया कि यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात नहीं करेंगे। पूरी बैटिंग यूनिट ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फील्डिंग में हमारी थोड़ी कमी रही। हम बहाने नहीं बना सकते, बस सीखना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं।“