GT vs CSK who will win the match: वर्ल्ड क्रिकेट के हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अपने पूरे रफ्तार से चल रहा है। जहां अब कुछ ही दिनों के बाद प्लेऑफ की जंग शुरू होने जा रही है। प्लेऑफ की जंग से पहले कुछ लीग मैच बाकी है, जहां रविवार को डबल हेडर मैच खेले जाने हैं। इस दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा।

कौन जीतेगा GT vs CSK का मैच?

आईपीएल के इस सीजन का गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। शुभमन गिल की सेना यहां धोनी के धुरंधरों को हर हाल में पटखनी देना चाहेगी। लेकिन माही की टीम भी इस मैच में जीत दर्ज कर इस सीजन का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में मैच में रोमांच होने वाला है। लेकिन चलिए जानते हैं कौन जीत सकता है ये मैच।

टेबल में टॉप कर रही गुजरात टाइटंस का दावा है मजबूत

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच होने वाला ये मैच रविवार को होने जा रहा है। इस मैच में दावेदार टीम की बात करें तो यहां पर गुजरात टाइटंस की टीम मुकाबला अपने नाम कर सकती है। इस आईपीएल के सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जहां वो 13 मैच में 18 अंक लेकर टेबल टॉप कर रही है। उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स को हराना उनके लिए इतना मुश्किल नहीं होने वाला है।

चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन रहा है खराब प्रदर्शन

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में सबसे फिसड्डी साबित हुई है। महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज की कप्तानी का जादू बिल्कुल नहीं चल सका। जहां वो 13 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीत सके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन में महज 6 अंक हैं। वो आखिरी पायदान पर है। इसे देखते हुए तो साफ कहा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को जीत का दावेदार नहीं माना जा सकता है।

Also Read- GT vs CSK: गुजरात टाइटंस के खिलाफ कैसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11