Table of Contents
Gujarat Titans Predicted Playing 11: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस मेगा इवेंट का एक और डबल हेडर मैच रविवार को खेला जाएगा। सुपरसंडे को होने वाले पहले मैच में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के प्लेइंग-11 पर बात करना जरूरी बन जाता है।
जानें कैसी हो सकती है Gujarat Titans की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस सीजन के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टॉप पर फिनिश करना चाहेगी। इस मैच में उनकी प्लेइंग-11 पर गौर करना जरूरी बन जाता है। तो चलिए जानते हैं इस मैच में गुजरात टाइटंस की संभावित एकादश कैसी हो सकती है।
गिल-साई के साथ बटलर होंगे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)की प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें कप्तान शुभमन गिल के अलावा युवा स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का खेलना तय है। ये तीनों ही बल्लेबाज इस टीम की बैटिंग यूनिट की जान रहे हैं। इनके कंधों पर टीम की बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी होंगी।
शेरफन और शाहरुख पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
इसके बाद उनकी टीम में मध्यक्रम में शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान और राहुल तेवटिया होंगे। ये तीनों ही बल्लेबाज टीम के काफी उपयोगी बल्लेबाज रहे हैं। गुजरात टाइटंस के लिए इन्होंने कुछ मैच अच्छे से फिनिश किए हैं। ऐसे में ये टीम में खेलेंगे ये भी पक्का नजर आ रहा है।
राशिद, कृष्णा और सिराज होंगे गेंदबाजी की ताकत
अब गेंदबाजों की बात करें तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए इस मैच में राशिद खान और साई किशोर स्पिन गेंदबाज की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं पेस अटैक में अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। इस तरह गुजरात टाइटंस के पास एक पैक्ड बॉलिंग यूनिट दिख रहा है। जिसमें तेज गेंदबाजी से लेकर स्पिन में वैराइटी नजर आती है।
कैसा होगा गुजरात टाइटंस का संभावित एकादश
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
Also Read-RCB vs SRH: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से रौंदा, टॉप-2 का भी तोड़ा सपना!