Qualifier 1 में आग उगलता है Dhoni का बल्ला, 142 के स्ट्राइक रेट से जड़े 11 छक्के

क्वालीफायर-1 से पहले कुछ ऐसे आंकड़े सामने निकलकर आ रहे है, जो गुजरात टाइटंस के खेमे में खलबली मचाने के लिए काफी है। ये आंकड़े सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हैं।

New Update
MS Dhoni 4

MS Dhoni, image ipl/bcci

इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है। अब से कुछ ही देर बाद आईपीएल 2023 का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। ये हाई-वोल्टेज मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम (चेपॉक स्टेडियम) में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों में से किसी भी टीम को जीत का फेवरेट नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि दोनों ही फ्रेंचाइजी कमाल की फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें- Qualifier 1 GT vs CSK: गुजरात के खिलाफ आज तक नहीं जीती चेन्नई, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

Qualifier 1

धोनी के आंकड़े जबरदस्त

हालांकि क्वालीफायर-1 से पहले कुछ ऐसे आंकड़े सामने निकलकर आ रहे है, जो गुजरात टाइटंस के खेमे में खलबली मचाने के लिए काफी है। ये आंकड़े सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हैं। दरअसल, क्वालीफायर-1 में माही का बल्ला जमकर आग उगलता है। 

एमएस धोनी ने आईपीएल इतिहास के क्वालीफायर-1 में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 42.50 की शानदार औसत और लगभग 142 (141.66) के जोरदार स्ट्राइक रेट से कुल 170 रन देखने को मिले हैं। क्वालीफायर-1 में धोनी 7 पारियों में 9 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला। 

इस सीजन 50+ का औसत

इस सीजन भी धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं। उन्होंने डेथ ओवर्स में बैटिंग करते हुए टीम के लिए अहम योगदान दिया। अब तक 8 पारियों में वह 51.50 की बेहतरीन औसत और 190.74 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन बना चुके हैं। खास बात ये रही कि इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 3 और 10 लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ माही ने 3 मैचों की 2 पारियों में 123.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 21 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन नाबाद 14 रन रहा।

IPL 2023, IPL, MS Dhoni, CSK, SPORTSYAARI

1 चौका मारते ही रिकॉर्ड भी बना देंगे

इतना ही नहीं GT के खिलाफ आज अगर एमएस धोनी एक चौका लगा देते हैं, तो एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लेंगे। एक चौका लगाते ही धोनी के आईपीएल हिस्ट्री में 350 चौके पूरे हो जाएंगे। IPL ये रिकॉर्ड बनाने वाले माही कुल 17वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका, जडेजा भी हासिल कर सकते हैं खास मुकाम

Latest Stories