IPL 2023: पहली बार हुआ इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल, जानें मैच पर क्या प्रभाव पड़ा

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल की बड़ी चर्चा हो रही थी। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मैच में भी दोनों ही टीमों ने इस रूल का इस्तेमाल भी किया।

New Update
Tushar Deshpande, Sai Sudharsan

Tushar Deshpande, Sai Sudharsan: IPL

GT vs CSK, IPL 2023 Impact Player, Tushar Deshpande, Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल की बड़ी चर्चा हो रही थी। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मैच में भी दोनों ही टीमों ने इस रूल का इस्तेमाल भी किया। भले ही यह कहना जल्दबाजी होगी पर पहले मैच में तो यह नियम कुछ खास इम्पैक्ट नहीं डाल पाया। हालांकि अभी कई टीमों के खिलाड़ी पूरी तरह से स्क्वॉड में शामिल भी नहीं हुए हैं। ऐसे में आने वाले मैचे में इस नियम का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसे मैच बदले वाला नियम कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: GT vs CSK: गुजरात टाइटंस का विजयी आगाज, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

रायुडू की जगह आए तुषार

आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इसके बाद जब CSK गेंदबाजी करने उतरी तो उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत गेंदबाज तुषार देशपांडे को अंबाती रायुडू के जगह टीम में शामिल किया। दूसरी ओर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन की जगह पर गुजरात टाइटंस ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 से जोड़ा। 

सुदर्शन ने बनाए 22 रन

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े। चेन्नई की ओर से डेब्यू करने वाले राजवर्धन हैंगरगेकर ने उन्हें एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने 3.2 ओवर गेंदबाजी की और 15.30 की इकॉनमी से 51 रन देकर 1 विकेट चटकाया। बता दें कि हर पारी में 14वें ओवर से पहले टीम इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर सकती है।

जब ओवर खत्म होता है या विकेट गिरता है या फिर कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है, तब इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ी बदला जा सकता है। फील्ड अंपायर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर क्रॉस बनाएगा और मुट्ठी  बनाते हुए साइन करेंगे तब समझ लें कि इस नियम का इस्तेमाल हुआ है। आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने ट्रायल के तौर पर घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसे लागू किया था। दिल्ली ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था और मणिपुर के खिलाफ ऋतिक शौकीन को बदला था।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में पहला: ऋतुराज ने जड़ी फिफ्टी तो तुषार बने इम्पैक्ट प्लेयर

Latest Stories