GT vs CSK Match Dream 11: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। इस मेगा इवेंट में रविवार को एक जबरदस्त टक्कर होने जा रही है। सुपर संडे की डबल हेडर का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। दोपहर में होने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

GT vs CSK मैच में कैसी हो आपकी ड्रीम 11 टीम?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर ड्रीम-11 पर भी बात करनी जरूरी बन जाती है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मैच में आप अपनी ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल करें? चलिए अब आपको इस बारे में इस आर्टिकल में बताते हैं।

बटलर, धोनी, गिल, साई पर लगाए दांव

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच होने वाले इस मैच में आप अपनी ड्रीम 11 टीम में विकेटकीपर्स में गुजरात टाइटंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को ले सकते हैं। धोनी आखिर के ओवर्स में तगड़े हिट्स लगा सकते हैं तो वहीं जोस बटलर तो लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

जडेजा, राशिद के साथ कृष्णा को करें टीम में शामिल

बल्लेबाजों में आपको सबसे पहला और बड़ा दांव साई सुदर्शन और शुभमन गिल पर लगा सकते हैं। गुजरात टाइटंस के ये दोनों ही बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। तो वहीं इसके बाद आप चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ले सकते हैं। वो काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में आप इस मैच में रवींद्र जडेजा और राशिद खान पर दांव खेल सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल दिखा सकते हैं।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) मैच में अगर गेंदबाजों की बात करें तो आपको इस मैच में शानदार लय में चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगाना चाहिए। तो इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और मथीसा पथिराना को भी टीम में ले सकते हैं। इस तरह से आप एक शानदार टीम बनाकर लाखों-करोड़ों रूपये जीत सकते हैं।

कैसे बनाए ड्रीम 11 टीम

कप्तान- साई सुदर्शन

उपकप्तान- शुभमन गिल

विकेटकीपर- जोस बटलर, महेंद्र सिंह धोनी

बल्लेबाज- साई सुदर्शन, शुभमन गिल, आयुष म्हात्रे

ऑलराउंडर्स- रवींद्र जडेजा, राशिद खान

गेंदबाज- मथिसा पथिराना, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Also Read- RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद RCB कैसे करेगी टॉप-2 में क्वालीफाई, जानें पूरा समीकरण!