RANJI TROPHY में दिखी "लीडर" Virat Kohli की झलक! दिल्ली के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए आए नजर, देखें वीडियो

Glimpse of Captain Virat Kohli seen in RANJI TROPHY as he motivates Delhi players in the viral video: यह वीडियो दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मुकाबले का है। इसमें दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर लीडर वाली भूमिका में नजर आ रहे हैं।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Glimpse of Captain Virat Kohli seen in RANJI TROPHY as he motivates Delhi players in the viral video

Glimpse of Captain Virat Kohli seen in RANJI TROPHY as he motivates Delhi players in the viral video

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर इस समय जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे विराट कोहली का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मुकाबले का है। इसमें दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर लीडर वाली भूमिका में नजर आ रहे हैं। दरअसल विराट दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ टीम हडल में बातचीत कर उन्हें मोटिवेट कर रहे थे।

"कप्तान" Virat Kohli की एक और झलक दिखी

विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट कैप्टन माना जाता है। इसके अलावा अब जबकि वह किसी भी टीम के कैप्टन नहीं हैं, इसके बावजूद मैदान पर वह टीम को लीड करते ही दिखते हैं। दरअसल ये उनकी मानसिकता दर्शाता है कि वह विपक्षी टीम के खिलाफ खुद को अपने बाकी प्लेयर्स से हमेशा आगे रखते हैं।

13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने पहुंचे विराट को दिल्ली की कप्तानी ऑफर की गई थी। 36 वर्षीय क्रिकेटर ने इसलिए मना कर दिया, क्योंकि वो चाहते थे कि टीम के नियमित कप्तान आयुष बदोनी ही ये जिम्मेदारी संभाले। हालांकि वह मैदान पर खेल के पहले दिन कैप्टन का रुतबा लिए ही मौजूद थे। उन्होंने टीम हडल का भी नेतृत्व किया, जहां वह सभी खिलाड़ियों को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे थे।

दिल्ली बनाम रेलवे मैच पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई रेलवे की टीम का स्कोर समाचार लिखे जाने तक 7 विकेट पर 229 रन था। कुल 65 ओवरों का खेल हो चुका है। पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल चल रहा है।

 

Read More Here:

कैसे स्टेडियम में जाकर लाइव देख सकते हो Virat Kohli का रणजी मुकाबला, इस चीज की जरूरत, सम्पूर्ण जानकारी

Ranji Trophy में वापसी से पहले Virat Kohli की एक प्यारी वीडियो आई सामने, एक बच्चे को गुरुमंत्र देते दिखे कोहली

SL vs AUS: पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का दिखा दबदबा, देखें हाइलाइट्स

Champions Trophy 2025 में अचानक हुई MS Dhoni की एंट्री? इस वीडियो ने फैंस को किया हैरान!

Latest Stories