अगले महीने टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अभी नाहीं तो टीम इंडिया का ऐलान हुआ है ना ही यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत की कप्तानी कौन करेगा।
आपको बता दे की इस वक्त कई ऐसे चेहरे हैं जिनके नाम पर विचार किया जा रहा है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एक ऐसे नाम को लेकर कप्तानी की पेशकश की है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि अभी तक बीसीसीआई इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बारे में नहीं सोचा।
Team India: इस खिलाड़ी को कप्तान बनना चाहते हैं एमएसके प्रसाद

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व चयन कर्ता एमएसके प्रसाद ने अब इस बारे में अपने विचार साझा करते हुए जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वह कोई और नहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. उनका मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की कमी की भरपाई अगर कोई कर सकता है तो वह जसप्रीत बुमराह है जो रोहित की जिम्मेदारी को भली-भांति निभा सकते हैं।
बुमराह को टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालनी चाहिए जबकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इस वक्त खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है और इंग्लैंड दौरे पर पूरे सीरीज के दौरान उपलब्ध रह सकते हैं। उनके बयान से यह साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि वह आगामी दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीजन के लिए बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में है।
गिल होंगे उप कप्तान
प्रसाद के मुताबिक अगर जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है तो फिर गिल को उप कप्तान के रूप में नियुक्त किए जाने के उन्होंने सिफारिश पर उन्होंने कहा 'अगर आप बुमराह की तरफ देख रहे हैं तो वह जाहिर तौर पर दोनों सीजन में खेलेंगे, यह और अगला। इसलिए कुछ भी गलत नहीं है और उन्हें नेतृत्व करने का जो भी अवसर हासिल हुआ है
उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है'। भले ही उन्होंने बुमराह को कप्तान बनाने की वकालत की है लेकिन मौजूदा समय में देखा जाए तो शुभ्मन गिल को कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे पर उतराने के लिए मैनेजमेंट दिलचस्प नजर आ रही है जो रोहित शर्मा की जगह लेने के सबसे मजबूत दावेदार है।