Table of Contents
Gautam Gambhir visited Kamakhya Maa temple: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के खत्म होने के बाद टीम इंडिया एक चैलेंजिंग टूर पर जा रही है। जहां उनका सामना इंग्लैंड से होने जा रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल की नियुक्ति हुई है। अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए कप्तान के साथ मोर्चा संभालने के लिए तैयार हैं।
Gautam Gambhir ने इंग्लैंड दौरे से पहले किए माता के दर्शन
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बगैर खेलने जा रही भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस दौरे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यंग ब्रिगेड को लेकर हेड कोच अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे ठीक पहले इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कामयाबी के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने माता के दर पर पहुंचे और टीम की जीत की दुआएं की।
गुवाहाटी में कामाख्या मां के दर पर पहुंचे कोच गौतम गंभीर
जी हां... गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के दौरे से पहले गुवाहाटी के कामाख्या मां के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर पर जाकर माता की पूजा आर्चना भी की। माथे पर तिलक और गले में लाल चुनरी लगाकर पहुंचे गौतम गंभीर के साथ काफी ज्यादा सुरक्षा दिखायी दे रही थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मंदिर के पुजारी भी दिख रहे हैं। इस दौरान गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की सफलता की प्रार्थना की होगी।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की जीत की मांगी दुआ
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के दौरे का आगाज कर रही है। इस दौरे पर भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में टीम युवा टीम खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरहाजिरी के साथ ही मोहम्मद शमी भी इस दौरे पर नहीं चुने गए हैं। ऐसे में भारत की राह थोड़ी मुश्किल होगी। लेकिन अब गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल की जुगलबंदी से जीत की उम्मीदें होंगी।
Also Read- IPL 2025: RCB कैसे खेल सकती है क्वालीफायर 1 का मैच, आप भी समझें पूरा सिनेरियो