India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच टीम के किसी खिलाड़ी से बेहद नाराज दिखे।
IND vs ENG Test: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा! एजबेस्टन टेस्ट में दिख सकता है बड़ा बदलाव

Table of Contents
India vs England 2nd Test: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया बुधवार, 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेलने वाली है। सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 5 विकेट से हार मिली। जबकि टीम ने इस मैच में कुल 800 से ज्यादा रन बनाए थे। हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया की हार की मुख्य वजह गेंदबाजों की लचर बॉलिंग और खिलाड़ियों की ढीली फील्डिंग रही।
एजबेस्टन टेस्ट में जीत के लिए टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बेहद नाराज है। एजबेस्टन टेस्ट से पहले नेट्स में दोनों के बीच काफी लंबे समय तक बातचीत होती दिखी। इस दौरान गंभीर के एक्सप्रेशन काफी आक्रामक लगे।
यशस्वी से क्यों नाराज है गंभीर?
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने भले शतक जड़ा था पर फील्डिंग के दौरान उन्होंने चार अहम कैच छोड़े थे जो टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बन गए थे।
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग से काफी नाराज हैं। एजबेस्टन टेस्ट से पहले नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान दोनों काफी देर तक बात करते दिखे। साथ ही साथ गंभीर जायसवाल को कुछ समझाते या टिप्स देते दिखे। ऐसा माना जा रहा है कि एजबेस्टन टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल की बदली पोजिशन
आपको बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पोजिशन भी बदली नजर आई। अब उन्हें स्लिप से हटाकर शॉर्ट लेग या सिली पॉइंट पर लगाया गया है। इसी पोजिशन पर उनसे नेट्स पर प्रैक्टिस भी करवाई गई।
𝗛𝗮𝗿𝗱𝘄𝗼𝗿𝗸 𝗡𝗲𝘃𝗲𝗿 𝗦𝘁𝗼𝗽𝘀! 👌
— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
Bowlers day out with the bat in #TeamIndia nets 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/gBaCRspa7R
एजबेस्टन टेस्ट में जीत जरूरी
टीम इंडिया के लिए एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में पहले से ही 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अगर टीम को इंडिया को इस सीरीज में वापसी करनी है और सीरीज को बराबरी पर करना है तो ये सबसे बढ़िया मौका है।