Gautam Gambhir Thrashed the Journalist who Questioned Rohit Sharma Future: गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के बाद से ही अपनी बेबाक राय और दमदार फैसलों के लिए चर्चा में हैं। CRICKET
Gautam Gambhir ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rohit Sharma के फ्यूचर पर सवाल करने वाले पत्रकार को धोया, देखें वीडियो

Table of Contents
Gautam Gambhir Thrashed the Journalist who Questioned Rohit Sharma Future: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के बाद से ही अपनी बेबाक राय और दमदार फैसलों के लिए चर्चा में हैं। जब भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई, तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कई सवाल उठाए गए। कुछ विशेषज्ञों ने उनकी फॉर्म और भविष्य पर सवाल खड़े किए, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पर करारा जवाब दिया।
Gautam Gambhir Thrashed the Journalist who Questioned Rohit Sharma Future
🚨Gambhir on Rohit Future Fabulous answer gazab jawab diya hai hum impact se judge karte naki averages se and yes Rohit will play Wc 2027 well said Gautam👌👌 (Courtesy ICC) #INDvAUS pic.twitter.com/CCODXUe6IO
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) March 4, 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों में केवल 84 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उनके आक्रामक अंदाज ने टीम को हर मैच में अच्छी शुरुआत दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "देखिए, अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आने वाला है। मैं अभी क्या कहूं? अगर आपका कप्तान ऐसे आत्मविश्वास से भरी बैटिंग करता है, तो यह ड्रेसिंग रूम में एक शानदार संदेश देता है कि हम पूरी तरह निडर और साहसी होकर खेलना चाहते हैं।"
आपको बताते चलें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा, "आप आंकड़ों से मूल्यांकन करते हैं; हम प्रभाव से करते हैं। यही अंतर है। आप लोग, पत्रकार और विशेषज्ञ, सिर्फ संख्याएं और औसत देखते हैं। लेकिन एक कोच और टीम के रूप में, हम नंबर्स नहीं देखते। अगर कप्तान खुद आगे बढ़कर टीम के लिए खेलता है, तो इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता।"
कैसे रोहित की आक्रामक शुरुआत टीम के लिए फायदेमंद होती हे
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का खेल सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह अपनी आक्रामक शैली से विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। यही रणनीति उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी अपनाई थी, जिससे भारत को सफलता मिली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भले ही उन्होंने बड़ी पारियां नहीं खेली हों, लेकिन उनकी आक्रामक शुरुआत ने भारत के बल्लेबाजों को एक मजबूत नींव दी। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ भारत अब फाइनल में पहुंच चुका है और उसकी नजरें अब खिताब पर टिकी हैं।
Gautam Gambhir ने कहा ‘हमने अभी तक एक बेहतरीन खेल नहीं खेला है’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह भी कहा, “देखिए, अंतरराष्ट्रीय खेल में, आप सुधार करते रहना चाहते हैं। आप यह नहीं कह सकते कि आपने सभी बॉक्स में टिक कर लिया है। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। सुधार की हमेशा कोई न कोई गुंजाइश होती है, चाहे वह बल्लेबाजी हो, फील्डिंग हो या गेंदबाजी। और हमने अभी तक एक बेहतरीन खेल नहीं खेला है। हमें अभी एक और खेल खेलना है। उम्मीद है कि हम एक बेहतरीन खेल खेल पाएंगे। और मैं ऐसा ही व्यक्ति हूं। मैं अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं हो सकता। हम सुधार करते रहना चाहते हैं, हम विनम्र बने रहना चाहते हैं, हम क्रिकेट के मैदान पर निर्दयी बने रहना चाहते हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी पूरी तरह विनम्र बने रहना चाहते हैं।”
READ MORE HERE :