Gautam Gambhir: सिडनी टेस्ट समाप्त होने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे। वहां पहुंचकर गौती ने अपने चिर परिचित अंदाज में पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया। उनसे इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में होने वाले बदलावों साथ ही रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम ये विस्तार से जानने वाले हैं।
टीम के भविष्य को लेकर Gautam Gambhir का आया बयान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भारत की हार के बाद तीखे सवाल पूछे गए। साथ ही उनसे अगली सीरीज में टीम कॉम्बिनेशन व जरूरी बदलावों को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में गौती ने कहा
"अभी बहुत जल्दी है, श्रृंखला अभी समाप्त हुई। इंग्लैंड सीरीज से पहले हमारे पास इस बारे में सोचने के लिए 5 महीने और हैं।"
रोहित शर्मा के संन्यास पर दिया ये जवाब
ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के लिए अच्छा नहीं गया है। धुरंधर बल्लेबाज इस श्रृंखला के दौरान रन बनाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित को अब संन्यास ले लेना चाहिए। उन्हें अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से जब हिटमैन के रिटायरमेंट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मैं किसी खिलाड़ी का भविष्य तय नहीं कर सकता। उनमें अभी भी रन बनाने की भूख है। उम्मीद है कि वह वापस आएंगे और टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।"
Read More Here:
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड