Gautam Gambhir को हुआ अपनी गलती का पछतावा, डेढ़ साल बाद इस धुरंधर की टेस्ट फॉर्मेट में करवाएंगे वापसी

Gautam Gambhir: आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक नए सफर की शुरुआत होगी, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 2027 के नए चक्र की शुरुआत करेगी। यही वजह है कि अब टीम में वैसे खिलाड़ियों को वापस लाने पर जोर दिया जा रहा है जो काफी समय से टीम से बाहर है लेकिन उनके प्रदर्शन से अब ऐसा लग रहा है कि टीम को उनकी जरूरत है। यही वजह है कि डेढ़ साल से टेस्ट फॉरमैट से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी की अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर हाल में टीम इंडिया में वापसी करवाने वाले है।

इस खिलाड़ी की Gautam Gambhir कराएंगे वापसी

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर है जिन्हें बीसीसीआई ने डेढ़ साल पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था क्योंकि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट खेलने से साफ मना कर दिया था, लेकिन अब जिस तरह इस खिलाड़ी ने वापसी की है ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। साल 2024 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच खेला था। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल में इस खिलाड़ी का बल्ला जिस तरह से आग उगल रहा है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब हर हाल में उनकी वापसी टीम में कराना चाहते हैं।

हर मैच में मचा रहा तबाही

श्रेयस अय्यर किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा उनकी पिछली 10 पारियों से लगाया जा सकता है। पिछले 10 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 452 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम पांच हाफ सेंचुरी है। दो बार तो ऐसे मौके रहे जब वह शतक से चूक गए। अय्यर ने अपने पिछले 10 पारियों में 15, 56,79, 45,48, 97, 52, 109 और 82 रन बनाएं जिससे यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि वह एक बार फिर से भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल दिखाने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान है और एक कप्तान के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।