Gautam Gambhir Reaction on Rohit Sharma Virat Kohli Retirement Speculations: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट जब शुरू भी नहीं हुआ था, तभी भारतीय टीम के अंदर आपसी फूट की अटकलों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। वहीं जब रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से अपना नाम वापस लिया तो उनके संन्यास की अफवाहें उड़ने लगी थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेकार फॉर्म के चलते रोहित ही नहीं विराट कोहली पर भी संन्यास का दबाव बढ़ा है। अब आखिरकार कोच गौतम गंभीर ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार झेलनी पड़ी है। यह पिछले 10 साल में पहली बार है जब भारत को यह सीरीज हारनी पड़ी है।
Gautam Gambhir Reaction on Rohit Sharma Virat Kohli Retirement Speculations
आपको याद दिला दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया था कि रोहित को ड्रॉप नहीं किया गया था बल्कि उन्होंने खुद टीम के हित में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का निर्णय लिया था। वहीं सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित ने बताया था कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने रोहित और विराट के रिटायरमेंट के सवाल पर कहा, "मैं किसी प्लेयर के भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकता। उनके अंदर अब भी खेलने की भूख है, जुनून है और उम्मीद करता हूं कि वो भारतीय क्रिकेट की बढ़ोतर में योगदान देते रहेंगे। वे जो भी फैसला लेंगे वह टीम के हित में ही होगा। मुझे ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों के साथ समान दृष्टि से पेश आना होगा।"
रोहित शर्मा ने खुद दिया रिटायरमेंट पर बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब सिडनी टेस्ट खेला जा रहा था तब रोहित शर्मा ने खुद बयान दिया था कि उन्होंने खुद टीम से ड्रॉप होने का फैसला लिया था। 'हिटमैन" ने कहा कि उनका बल्ला नहीं चल रहा था और सीरीज का यह आखिरी मैच टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। इसलिए उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना ठीक समझा जो टीम को जीत तक ले जा सकते थे। साथ ही रोहित ने कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और जानते हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी के साथ क्या करना है।
Read More Here:
Gautam Gambhir Press Conference: हार से बिखरे गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये विवादित बयान!
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने पर Jasprit Bumrah का रिएक्शन, दे डाला बहुत बड़ा बयान
क्या Team India हो गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर? जानिए पूरा खेल!