/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/2mAXLozodfrIXZi29Udz.jpg)
Gautam Gambhir promotes fearless brand of cricket before Champions Trophy in his recent interview
Gautam Gambhir: अगले महीने कुल 8 टीमों से सजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा। पाकिस्तान और दुबई इसकी मेजबानी करेंगे। टीम इंडिया 15 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए रवाना होगी। आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के हेड कोच ने हुंकार भरी है। उन्होंने बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 के बाद इंटरव्यू के दौरान निडर होकर क्रिकेट खेलने की बात कही। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनके स्टेटमेंट के ऊपर बात करने वाले हैं।
Gautam Gambhir ने निडर होकर खेलने की कही बात
मुंबई के वानखेड़े में बीते 2 फरवरी को भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आखिरी मैच खेलने उतरी। भारतीय टीम ने इसे 150 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान 20 ओवर में 247 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था। मैच के बाद कोच गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम हर मैच में 250 या इससे अधिक रनों का आंकड़ा छूने की कोशिश करेंगे। साथ ही गौता का कहना था कि बड़े टूर्नामेंट में भी वह निडर होकर खेलने को प्राथमिकता देंगे।
गंभीर ने अपने स्टेटमेंट में कहा,
"हम नियमित रूप से 250-260 तक पहुंचने की कोशिश करना चाहते हैं। ऐसा करने की कोशिश में, ऐसे मैच होंगे जहां हम 120-130 पर ढेर हो जाएंगे और टी20 क्रिकेट यही है। ज्यादा जोखिम वाला क्रिकेट नहीं खेले तो वे बड़े पुरस्कार भी नहीं मिलेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं। उन बड़े टूर्नामेंटों में भी हम अभी कुछ इसी तरह निडर होकर खेलना जारी रखना चाहते हैं।"
Read More Here: