Table of Contents
Gautam Gambhir: साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार का सदमा आज तक एक भी भारतीय भुला नहीं पाया है। आज भी भारतीय फैंस की तमन्ना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी कम से कम एक बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ले आएं। हालांकि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी आगामी आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं।
भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब आज खुद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने दे दिया है। गौतम गंभीर का कहना है कि अगर दोनों सीनियर खिलाड़ी की फॉर्म और उनकी फिटनेस बरकार रही तो, वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप में जरूर हिंसा लेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं रोहित और विराट
वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर 40 से 45 की उम्र में कोई भी खिलाड़ी फिट है और उसका प्रदर्शन भी अच्छा है तो वह आगे जरूर खेलेंगे। दरअसल एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच से वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर कई सारे सवाल किए गए।

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित और विराट अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे ? इस सवाल जवाब में गंभीर ने कहा कि वह जब तक खेल सकते हैं, तब तक टीम का हिस्सा रहेंगे। अगर वह अच्छा प्रदर्शन दिखते है और उनकी फिटनेस अच्छी है, तो वे दोनों आगामी वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे।
उम्र की वजह से बाहर नहीं किया जाएगा: Gautam Gambhir
गौतम गंभीर ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि किसी भी भी खिलाड़ी को उम्र की वजह से बाहर नहीं किया जाएगा। अगर कोई भी खिलाड़ी 40 या 45 की उम्र में अच्छा खेल रहा है और उसकी फिटनेस सही है, तो वह आगे लगातार खेल सकता है।
जो कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं, क्रिकेट उनकी जागीर नहीं: Gautam Gambhir
कार्यक्रम के दौरान जब कुछ सीरीज में मिली टीम की हार पर सवाल किया गया तो गंभीर से जवाब में कहा, ''मुझे कोच बने 8 महीने हुए हैं और कुछ लोग मेरी फीस से लेकर प्रदर्शन तक हर एक चीज पर टिप्पणी कर रहे हैं। 25 साल से जो लोग कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं उन्हें लगता है कि क्रिकेट उनकी जागीर है, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता है।
Read More :
IPL 2025 में खेलने के लिए PSL बीच में छोड़कर आए ये खिलाड़ी! पाकिस्तान को दिखाया 'बाब जी का ठुल्लू'
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।