Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जहां इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातों को लेकर चर्चा हुई और खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर भी काफी कुछ कहा गया, पर टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर जो इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।
जब उन्हें लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से सवाल किया गया तो वह भड़कते हुए नजर आए और उनके बोलने का अंदाज भी बदल गया जिन्होंने श्रेयस अय्यर को टीम में न शामिल करने को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है, जो इस वक्त काफी चर्चा में आ चुका है।
Gautam Gambhir: प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर शामिल न करने को लेकर मैनेजमेंट की काफी ज्यादा आलोचना हुई और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात पर रोशनी डालते हुए यह कहा कि 'अगर आप अच्छे फॉर्म में है तो किसी को भी बुलाया जा सकता है। हम सिर्फ 18 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं। चयनकर्ताओं के अध्यक्ष इस बात का जवाब दे चुके हैं।'
इससे वह साफ कहना चाहते हैं कि हर खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका नहीं मिल सकता है। गौतम गंभीर ने सिलेक्शन के सवाल पर यह साफ कह दिया कि हम खिलाड़ियों को एक या दो मैच के आधार पर तय नहीं करते, जिस टीम का सिलेक्शन इस टूर के लिए किया गया है, हमें उसपर पूरा भरोसा है
इस एक गलती के कारण मैनेजमेंट पर उठे सवाल
आपको बता दे कि जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और श्रेयस अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया तो मैनेजमेंट की काफी ज्यादा आलोचना हुई, क्योंकि इस वक्त यह खिलाड़ी दमदार फॉर्म में चल रहा है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में इन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे वह इंग्लैंड दौरे पर जगह पाने के पूरे हकदार थे।
जब बात प्लेइंग इलेवन की आई तो कोच (Gautam Gambhir) ने यह बताया की स्थिति को देखकर खिलाड़ियों को चुना जाएगा। उसी के हिसाब से स्पिनर और तेज गेंदबाज शामिल किए जाएंगे। यह बात हर कोई जानता है कि टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम होती है।