IND vs ENG: मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर लॉर्ड्स टेस्ट के बाद का एक खास ड्रेसिंग रूम वीडियो साझा किया है, जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भावुक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
लॉर्ड्स में हार के बाद गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा को लेकर कही ये बात, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल

Gautam Gambhir on Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। तीसरे टेस्ट मैच में भारत जीत के बेहद करीब पहुंचकर 22 रनों से हार गया था, जो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने आखिरी पारी में शानदार पारी खेली थी। अब चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी बातें कह रहे हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रवींद्र जडेजा की खूब तारीफ की।
गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में की जडेजा की तारीफ
वीडियो में गौतम गंभीर हार के बावजूद रवींद्र जडेजा के जुझारूपन की खुलकर तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा, “ये नजारा कमाल का था। जडेजा की लड़ाई वाली भावना देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने गजब का खेल दिखाया।”
View this post on Instagram
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जब पूरी टीम इंडिया 170 रन पर ढेर हो गई थी, रवींद्र जडेजा गंभीर 61 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। भले ही भारत मैच हार गया हो, लेकिन जडेजा की यह पारी फैंस और टीम दोनों के लिए प्रेरणा बन गई।
कप्तान और बैटिंग कोच ने भी की तारीफ
बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, रवींद्र जडेजा को सौराष्ट्र के दिनों से जानने वाले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने कहा, "वह मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा कुछ खास करते हैं। वह टीम के लिए बहुत मूल्यवान हैं और दबाव में भी शांत रहते हैं।"

शुभमन गिल ने जडेजा की ऑलराउंड काबिलियत की सराहना करते हुए कहा, “वो भारत के सबसे कीमती खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग – तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। ऐसे खिलाड़ी बहुत कम मिलते हैं। ये उनके लिए गर्व की बात है।”
Read More Here:
एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा