Gautam Gambhir on BGT 2024-25: इस समय क्रिकेट फैंस और कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांच में बिजी हैं। लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों पर भी बात की है। लेकिन गौतम गंभीर का एक और बयान वायरल हो रहा है। यह बयान भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की हार पर है। उन्होंने बताया कि भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 क्यों हारा?
Gautam Gambhir ने बताया टीम इंडिया क्यों हारी BGT 2024-25?
गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत के बेहद करीब थी, लेकिन कुछ छोटी-छोटी कमियों ने मौका हाथ से जाने दिया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने से सिर्फ एक सेशन और एक गेंदबाज दूर थे।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 07 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली गई। जिसमें भारत ने एक टेस्ट मैच जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा। एक मैच ड्रॉ रहा। इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा। गौतम गंभीर ने एबीपी के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने 9 पारियों में 13.06 के औसत से 32 विकेट लिए। इसके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल रहे। जायसवाल ने 10 पारियों में 43.44 के औसत से 391 रन बनाए। जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।