भारतीय क्रिकेट टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुड़ गयी है जहाँ अभी भारत ने आईसीसी टी20 विश्वकप का दुसरा खिताब अपने नाम किया है। इसी कारण भारतीय टीम से काफी ज्यादा उम्मीद है और अभी भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलों की वनडे और 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है और तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 तारीख को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि काफी सारे युवा खिलाड़ी इस सीरीज में नज़र आने वाले है।
Breaking 🚨@GautamGambhir leads the way as Team India reaches the team hotel in Sri Lanka. @rohitjuglan reports for RevSportz. @tribes_social_ @BCCI #INDvsSL #INDvSL #GautamGambhir pic.twitter.com/kgf12oZVQm
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) July 22, 2024
श्रीलंका पहुँची Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज के लिए आज श्रीलंका रवाना हो गई है जहाँ आज गौतम गंभीर और अजित अगरकर के बाद मुंबई से भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई थी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत का भव्य स्वागत किया है और फोटो शेयर की है।
श्रीलंका बोर्ड ने भी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि नमस्ते भारतीय क्रिकेट टीम, उन्होंने जानकारी दी भारतीय टीम 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका में लैंड कर चुकी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तैयार हो जाइए क्रिकेट के कुछ रोमांचक मुकाबले और पल को देखने एवं एन्जॉय करने के लिए।
Indian Cricket team को लीड करते हुए आए गौतम गंभीर नज़दीक
श्रीलंका से इंडिया की एक विडियो वायरल हो रही है जहाँ भारतीय टीम ने लैंड किया है। इस विडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम को लीड करते हुए नज़र आ रहे है। गौतम की ये विडियो काफी ज्यादा शेयर भी की जा रही और फैन्स भी मान रहे है कि गौतम इसी तरीके से भारतीय टीम को लीड करना चाहते है और ये उनके रवैया को दिखा रहा है।
READ MORE HERE:
क्या Hardik Pandya से छीनी जाएगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Summer Slam में वापसी के बाद Roman Reigns किस से लेंगे बदला? कोडी या सोलो!
Champions Trophy 2025 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, इस स्टार खिलाडी की वापसी
Hardik Pandya की कुल नेट वर्थ कितनी है? तलाक के बाद बीवी को कितना मिलेगा पैसा!